Tuesday 30 August 2016

इन वेबसाइटस से कमाऐं पैसा

स्वैगबक्स डॉट कॉम-
यह एक सर्वे वेबसाइट है जिस पर पोल्स भर कर, वीडियोज देख कर, सर्च कर या गेम्स खेल कर आप पैसे कमा सकते हैं। फन टास्क के जरिए क्विक कैश चाहने वाले लोग इस वेबसाइट पर साइन अप कर सकते हैं। इस पर आप लगभग 2000 रूपए प्रतिमाह कमा सकते हैं।
क्यूमी डॉट कॉम-
यहां क्यूमी के जरिए वेब सर्च करने पर पैसे मिलते हैं। यानी कि आपको इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना हो तो गूगल की बजाए क्यूमी पर करें। ध्यान रखें इस पर सर्च नॉर्मल तरीके से ही किया जाना चाहिए, ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में एक ही चीज को बार बार सर्च करना या एक ही लिंक पर बार बार क्लिक करने से बात नहीं बनेगी।
फ्रीलांसर डॉट कॉम-
फ्रीलांसर डॉट कॉम पर आप कंटेंट लिखने की कीमत लेते हैं। इस वेबसाइट पर बहुत सारे प्रोजेक्ट्स दिए होते हैं, आप अपनी काबिलियात के हिसाब से टॉपिक चुन कर उस पर लिख सकते हैं। केवल कंटेंट ही नहीं इस पर आप ग्राफिक डिजाइनिंग, डेटा एंट्री, ट्रांसलेशन आदि जैसे कार्य भी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। वेबसाइट प्रोजेक्ट के हिसाब से पेमेंट करती है।
मैक्सिमाइल्स डॉट को डॉट यूके-
इस वेबसाइट पर केवल वीडियो देखने पर ही आप पैसे कमा सकते हैं। यह वीडियो क्लिप्स छोटी एडवर्टीजमेंट होती हैं। इस वेबसाइट पर हर रोज नई वीडियोज अपलोड की जाती हैं, आप जितनी ज्यादा वीडियोज देखेंगे, उतनी ही आपकी कमाई होगी। यहां कमाई अंकों के हिसाब से होती है, उदाहरण के लिए 6300 अंकों के बदले आप 25 पाउंड पा सकते हैं।
इन डॉट तोलुना डॉट कॉम-
अगर आप ऑनलाइन सर्वे कर पैसा कमाना चाहते हैं तो तोलुना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस वेबसाइट पर हर रोज नए सर्वे जारी किए जाते हैं। आपको इन सर्वे को भर कर सब्मिट करना होता है। इसके बदले में आपको कुछ पॉइंट्स मिलते हैं और पॉइंट्स जमा हो जाने के बाद आप इन्हें रिडीम कर सकते हैं।
क्लिकवर्कर डॉट कॉम-
इस वेबसाइट के जरिए आप डेटा एंट्री, वेब रिसर्च, प्रोडक्ट रिव्यू और डेटा टैगिंग आदि कार्य कर पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट पर काम करने से पहले आपको टेस्ट देना होता है और ज्यादातर प्रोजेक्ट्स के लिए कम से कम 90 फीसदी स्कोर लाना जरूरी है। इसके बाद छोटे प्रोजेक्ट्स के लिए 2 डॉलर और बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए 5 डॉलर प्रति प्रोजेक्ट तक मिलते हैं।
अबाउट डॉट कॉम-
अगर आप अच्छे आर्टिकल राइटर हैं तो आप इस वेबसाइट के जरिए 500 डॉलर से 9000 डॉलर प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर लॉग ऑन कर अपना पसंदीदा टॉपिक चुनना होगा और अपना रेज्यूमे पोस्ट करना होगा। उसके बाद आप इस वेबसाइट के लिए लिख सकते हैं। शटरस्टॉक डॉट कॉम-
अगर आप फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं तो अब आप अपने इस शौक से पैसे भी कमा सकते हैं। शटरस्टॉक डॉट कॉम पर आप अपनी क्लिक की गई फोटोज अपलोड कर सकते हैं। जब भी कोई आपकी फोटो को डाउनलोड करेगा तो शटरस्टॉक इसके बदले में आपको पे करेगा। इसके लिए 0.25 डॉलर से 28 डॉलर प्रति फोटो डाउनलोड के भी मिलते हैं।

Monday 29 August 2016

घर बैठे इंटरनेट पर कमाएं पैसे

आज के दौर में ऑनलाइन अर्निंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आप भी अपने पीसी या लैपटॉप के सामने बैठकर और इंटरनेट से जुड़कर कुछ बेहतर कमाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन अर्निंग एक बेस्ट ऑप्‍शन हो सकता है।
इसके लिए न तो आपको कोई ऑफिस स्पेस किराए पर लेने की जरूरत है और न ही आपका कोई बॉस होगा।
ऑनलाइन ट्यूशन-
अगर आपकी किसी सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ है, तो ऑनलाइन ट्यूशन दे कर अर्निंग कर सकते हैं। आप घर में बैठे-बैठे दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं।
क्रिएटिव लोगों के लिए ऑनलाइन ट्यूशन का ऑप्‍शन बेस्ट है। इसे पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से अपना सकते हैं।
इंटरनेट मार्केटिंग-
वेबसाइट, पोर्टल या ब्लॉग को लॉन्च करना तो बेहद आसान है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती है वेबसाइट, पोर्टल या ब्लॉग की मार्केटिंग। ऐसे में ऑनलाइन मार्केटिंग या इंटरनेट मार्केटिंग की भूमिका सामने आती है।
अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है, इंग्लिश पर कमांड है और वेब टेक्नोलॉजी जानते हैं, तो कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही सेल्समैन बन सकते हैं।
इंटरनेट मार्केटिंग कंपनियों और कंज्यूमर्स को कनेक्ट करती है. इंटरनेट मार्केटिंग के जरिए वेब वर्ल्ड का रास्ता खुलता है, जो एक वेबसाइट या ब्लॉग की प्राइमरी रिक्वॉयरमेंट है। इसके अलावा, सोशल मीडिया मार्केटिंग के तहत भी अर्निंग कर सकते हैं।

ईमेल पढ़कर कमा सकते हैं रूपए

बढ़ती महंगाई के चलते हर कोई परेशान है। अपनी जॉब से होने वाली इनकम के अलावा भी लोग पैसे कमाने की कोशिश करते है, ताकि अपनी जरूरतों को पूरा कर सके। कुछ ऐसी चीजें जिससे आप चंद मिनटों के काम से हजारों रूपए कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको ईमेल मार्केटिंग की जानकारी होना जरूरी है।
अकाउंट बनाते ही मिलेंगे 99 रूपए-
डब्लु डब्लु डब्लु डाॅट पैसालाइव डाॅट काॅम में अकाउंट बनाते ही आपको 99 रूपए मिलते हैं। ईमेल पढ़ने पर आपको 25 पैसे से 5 रूपए तक मिल सकते हैं। अगर आपके 10 दोस्त इस पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको तुरंत 10 रूपए मिलते हैं। 10 दोस्तों के बाद हर दोस्त पर आपको 2 रूपए मिलेंगे।
1मेल पढ़ने के मिलेंगे 65 रूपए-
डब्लु डब्लु डब्लु डाॅट सेन्डअर्निग डाॅट काॅम पर ईमेल, सर्वे, ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए भी अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको एक ईमेल पढ़ने पर करीब 65 रूपए तक मिलते हैं। इस काम के लिए आपको पहले अपना अकाउंट बनवाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कंफर्म करवाना होगा। पेमेंट का आवेदन करवाने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 1800-2000 रूपए होना चाहिए। अगर 6 महीने आपने साइट पर विजिट नहीं किया तो आपका अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा।
वेबसाइट पर साइन-इन करने पर मिलेंगे 350 रूपए- डब्लु डब्लु डब्लु डाॅट कैशफाॅरऑफर डाॅट काॅम पर साइन-इन करते ही आपको 350 रूपए मिल जाते हैं। इस वेबसाइट पर ईमेल पढ़कर, सर्वे करके, कैश ऑफर्स से, ऑनलाइन गेम्स खेलकर और दोस्तों के अकाउंट बनवाकर आप पैसे कमा सकते हैं। जब आप वेबसाइट के गोल्ड मेंबर बन जाते हैं, तो 72 घंटे से भी कम वक्त में आपको पेमेंट कर दी जाती है।
एक घंटे में कमाएं 3000 रूपए-
पैसे कमाने के लिए आप डब्लु डब्लु डब्लु डाॅट मेट्रिक्समेल्स डाॅट काॅम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इससे एक घंटे में 3000 रूपए कमा सकते हैं। इस वेबसाइट से आप ईमेल पढ़ते हुए, ऑफर्स के जरिए, साइट विजिट करके और अन्य लोगों को इसकी जानकारी देकर पैसे कमा सकते हैं।
केवल 15 मिनट में 10,000 रूपए-
डब्लु डब्लु डब्लु डाॅट मनीमेल डाॅट काॅम वेबसाइट पर आप केवल 15 मिनट में 10,000 रूपए कमा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 15 मिनट ई-मेल पढ़ने होंगे। एक ईमेल पढ़ने के आपको 20 पैसे से लेकर 200 रूपए तक मिल सकते हैं। इसके लिए आपको रोजाना अपना अकाउंट लॉग-इन करना होगा और जो मेल्स आएं हैं उनको पढ़ना होगा। साथ ही अगर आप अपने किसी फ्रेंड का अकाउंट बनवाते हैं तो आपको 100 रूपए तक दिए जाते हैं।

Sunday 28 August 2016

मोबाइल से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका

मोबाइल इंटरनेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक एप डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। सभी एप आपकी रोजमर्रा की कोर्इ न कोर्इ समस्या का समाधान करते हैं। इनमें से कुछ एप फ्री होते हैं तो कुछ के लिए यूजर को पैसे चुकाने पड़ते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी कोर्इ एेसा एप सुना है जिसे डाउनलोड कर आप पैसा कमा सकते हैं। खास बात तो यह है कि इसे डाउनलोड करने के लिए आपको कोर्इ पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।
आज हम आपको एक एेसे ही एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो डाउनलोड के लिए एकदम फ्री उपलब्ध है आैर जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल डाटा प्लान का खर्चा निकाल सकते हैं।
एमसेंट नामक इस मोबाइल एप को डाउनलोड करना काफी आसान है। केवल कुछ मिनटों में ही यह एप आपके मोबाइल पर उपलब्ध होगा। एक बार डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से इस पर रजिस्टर करें आैर पैसा कमाना शुरू।
गौरतलब रहे कि 60 लाख से भी ज्यादा लोगों ने एमसेंट को इस्तेमाल कर अब तक 90 करोड़ MB का मोबाइल एयरटाइम कमाया है।

Saturday 27 August 2016

खूबसूरती बढ़ाओ, पैसे कमाओ

मेकअप किसी भी व्यक्ति को खूबसूरत बना सकता है। खासकर फिल्म इंडस्ट्री में मेकअप की काफी अहमियत है। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट बनकर इस फील्ड में पैसा कमाया जा सकता है।
अगर आपको मेकअप का शौक है तो आप बड़े ही आराम से मेकअप आर्टिस्ट बनकर अपना कैरियर बना सकते है।
मेकअप के कैरियर में आप ब्यूटी पार्लर से लेकर स्पा, सैलून और मेकअप ब्रांड्स के कारोबार में कमा सकते हैं। इतना ही ‌नहीं मॉडलिंग एजेंसी, फिल्म इंडस्ट्री में भी मेकअप आर्टिस्ट की अच्छी खासी मांग रहती है। आजकल छोटे परदे पर लगातार चल रहे धारावाहिकों और प्रोग्राम्स के चलते टीवी इंडस्ट्री में भी मेकअप आर्टिस्ट का अच्छा स्कोप है।
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे बड़ी बात है कि आपमे सौंदर्यबोध का भाव होना चाहिए। सुंदर लगने वाली चीजों की पहचान और सुंदरता को लेकर आपका दृ‌ष्टिकोण आपको इस फील्ड में ऊंचाई पर ले जा सकता है। फैशन और चलन से एक कदम आगे की सोच रखने वालों को यहां बहुत अच्छे मौके मिलते हैं।
मौके की नजाकत, फैशन और रंगों का समायोजन समझने वाले अच्छे मेकअप मैन बन सकते हैं। शादियों के सीजन में मेकअप आर्टिस्ट की भारी मांग रहती है। इसके अलावा आप मेकअप काउंसलर बनकर भी कैरियर बना सकते हैं। इसके तहत टीवी चैनलों पर बड़े मौकों पर मेकअप काउंसलरों की राय जानी जाती है।



Friday 26 August 2016

बंदर पकड़ो और पैसे कमाओ

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बंदर बेरोजगार युवाओं के लिए कमाई का जरिया बने हुए हैं। सरकार भी इन बंदरों को पकडऩे की मदद में अब तक इन युवाओं को तीन करोड़ रुपए दे चुकी है। इस काम में अधिकतर बेरोजगार युवा जुटे हैं। इसके अलावा वन्यजीव विभाग भी बंदरों की नसबंदी कराने पर 500 रुपए प्रति बंदर के हिसाब से खर्च कर रहा है।
राज्य के वन मंत्री ने बताया बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए ही आवारा बंदरों को पकडऩे की योजना बनाई गई है। मंत्री ने कहा बंदरों को पकडऩे के लिए अब तक 336 लोगों को 3.22 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 2007 से लेकर अब तक 94,334 बंदरों की नसबंदी की जा चुकी है।
शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, उना, मंडी और कांगड़ा जिलों के हजारों किसानों ने कहा है कि बंदरों द्वारा की गई लूट से उन्हें नुकसान हुआ है। वन्यजीव विभाग का अनुमान है कि बंदरों की वजह से 900,000 किसान प्रभावित हुए हैं।

Wednesday 24 August 2016

पेटियम से ऑनलाइन रिचार्ज करे और पैसे कमाए

आप लोग जानते है आज के टाइम में इन्टरनेट कितना ज्यादा पोपुलर हो गया है तो आप भी  अपने सारे काम इन्टरनेट से कर सकते है। उसी तरह आप अपने मोबाइल को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है पेटियम के द्वारा। वैसे आपको मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बहुत से वेबसाइट मिल जाएगी पर पेटियम काफी अच्छी है।
ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए-
ईमेल आईडी- हमे मोबाइल रिचार्ज करने वाली साईट पर अकाउंट बनाना पढता है जिसके लिए हमे ईमेल अकाउंट चाहिए।
ए टी एम/नेट बैंकिग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड- जब हम अपना रिचार्ज करते है तो उसके लिए हमे पेमेंट करना पड़ता है। इसलिए हमें इन सब में से किसी एक चीज़ कि जरूरत पड़ती है।
रजिस्टर मोबाइल नंबर- आपको आपका बैंक अकाउंट का रजिस्टर मोबाइल चाहिए जो मोबाइल नंबर आपने अपने बैंक में दिया था। क्योकि आपके नंबर पर एक ओ टी पी कोड आता है।
सबसे पहले पेटियम डाॅट काॅम खोले और लोगिन पर क्लिक करे।
आईडी पासवर्ड डाल कर लोगिन करे।
जिस नंबर पर रिचार्ज करना है वो डाले।अगर आपका नंबर प्रीपेड है तो प्रीपेड मोबाइल पर और अगर पोस्टपेड है तो पोस्टपेड मोबाइल पर क्लिक करे। जिस आॅपरेटर का नंबर है वो आॅपरेटर सेलेक्ट करे। जितने का रिचार्ज करना है उतना पैसा लिखे। प्रोसीड टू रिचार्ज पर क्लिक करके आगे बढे।
प्रोमो कोड पर क्लिक करे और प्रोमो कोड डाले।
एप्लाई पर क्लिक करे। अपना कैश एमांउट देखे।प्रोसीड टू पे पर क्लिक करे। ए टी एम या डेबिट कार्ड डिटेल्स डाले। सबसे पहले पेमेंट ऑपशन सलेक्ट करे। आपको किस ऑपशन से पेमेंट करनी है। यहाँ आपको बहुत से ऑपशन दिए हुए है। जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग, ए टी एम और आई एम पी एस। डेबिट कार्ड ये ऑपशन सबके पास मिल जाता है। डेबिट कार्ड 14 डिजिट के शब्दों में जों अंक लिखे है वो डाले। एक्सपायर मंथ और एक्सपायर ईयर डाले। सी वी वी नंबर डाले जो आपके डेबिट कार्ड के पीछे लिखा होता है। ये तीन अंको का होता है। सेव दिस कार्ड पर क्लिक करे। यहाँ क्लिक करना जरुरी नही है मगर आप यहाँ क्लिक कर अगली बार आप रिचार्ज करने आओगे तो ये जानकारी आपको दुबारा नही डालनी पड़ेगी। पे नाउ पर क्लिक करके आगे बढे। आपके फोन मे आये ओ टी पी पासवर्ड डाले और सुबमित पर क्लिक करके आगे बढे। आपका रिचार्ज सक्सेसफुल हो गया है। आपका प्रोमो कोड एपलाईड हो गया है और आपका कैश बैक 24 घंटो में आपके पेटियम वाॅलेट में आ जायेंगे। अपने रिचार्ज का इनवाॅइस भी डाउनलोड कर सकते हो।



ये कंपनी देती है पैदल चलने पर पैसे

यदि पैदल चलने पर ही पैसा मिलता हो तो कमाई के लिए इससें अच्छी बात और क्या हो सकता है। लेकिन अब एक कंपनी ऐसा ही कर रही है। यह कंपनी डिजिटल क्रिप्टो हैं जिसने अपनी नई करेंसी लॉन्च की है और इस करेंसी को इंसान पैदल चलकर कमा सकता है।
बिटवॉकिंग डॉलर नाम से मिलेगा पैसा-
डिजिटल क्रिप्टो की इस करेंसी को बिटवॉकिंग डॉलर नाम से जारी किया गया है जो डिजिटल क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की तरह ही कंप्यूटर से पैदा होती है। यह करेंसी कमाने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में बिटवॉकिंग एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस एप के मदद से यह रिकॉर्ड किया जा सकेगा कि वो कितने कदम पैदल चलता है। पैदल चलने पर कदमों की गिनती के आधार पर उस यूजर को बिटवॉकिंग डॉलर दिए जाएंगें।
दस हजार कदम चलने पर मिलेगा एक डॉलर-
बिटवॉकिंग एप कदमों की गिनती के आधार पर प्रति दस हजार कदमों पर यूजर को लगभग एक बिटवॉक डॉलर देगा। यह करेंसी को यूजर ऑनलाइन स्टोर में खर्च करने से लेकर उसें नकद भी ले सकता है। इस एप को बनाने वालों का कहना है कि यह तकनीक विकासशील और गरीब देशों में फिटनेस उद्योग के विकास में मददगार हो सकती है। उनके मुताबिक बिटवॉकिंग योजना गरीब देशों के नागरिकों के जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख देगी।
जापानी निवेशक देंगे पैसा-
इस प्रोजेक्ट की शुरूआत करने वाले निसान बहार और फ्रेंकी इम्बेसी को इस प्रोजेक्ट के लिए जापानी निवेशकों से मदद मिली है। उनके मुताबिक यूजर कितने कदम चलता इसको दिखाता बिट वॉकिंग एप जापानी मदद की बदौलत वे ऐसे बैंक और करेंसी की शुरूआत करेंगे जो चले गए कदमों और किसी भी तरह के हस्तांतरण को सत्यापित करेगा।
कंपनी ऐसे नापेगी कदम-
जापानी कंपनी मुराथा एक ऐसा रिस्टबैंड बना रही है जो बिटवॉकिंग मापने में स्मार्टफोन का विकल्प होगा। इस करेंसी को कुछ जूते बनाने वाली कंपनियां भी अपनाने के लिए अपनी सहमति दे चुकी है। हालांकि पैदल चलकर बिटवॉकिंग डॉलर कमाने का यह कोई नया प्रयोग नहीं है। इससे पहले भी कई स्टार्ट-अप समूह, सेहत बनाओ और कमाई करो का विचार पहले लागू कर चुके हैं।

Tuesday 23 August 2016

साइकिल चलाओ, पैसा कमाओ

प्रदूषण कम करने, सेहत बेहतर करने और जाम से बचने के लिए फ्रांस में साइकिल से दफ्तर जाने वालों को पैसा देने का फैसला किया है। चार किलोमीटर साइकिल चलाने पर एक यूरो मिलेगा। इससे जूस पिया जा सकता है।
परिवहन मंत्रालय की पहल पर फ्रांस की 20 कंपनियों ने यह प्रयोग शुरू किया है। इन कंपनियों में 10,000 लोग काम करते हैं। प्रयोग के तहत साइकिल से दफ्तर आने जाने वालों को 25 यूरो सेंट प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसा दिया जाएगा, यानी एक किलोमीटर के लिए करीब 20 रुपया।
फ्रांस के परिवहन मंत्री के मुताबिक अगर प्रयोग के अच्छे नतीजे आए तो इसे बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा। फ्रांस में घर से दफ्तर की औसत दूरी 3.5 किलोमीटर है। अनुमान के मुताबिक अगर 50 फीसदी लोग भी साइकिल से दफ्तर आने लगे तो साल में 80 करोड़ किलोमीटर की साइकिल चलेगी और 20 करोड़ यूरो खर्च होंगे। फिलहाल सिर्फ 2.4 फीसदी लोग ही पैडल मारकर दफ्तर जाते हैं।
फ्रांस की राजधानी पेरिस में मार्च में प्रदूषण इतना बढ़ गया कि कारों पर कुछ दिन की पांबदी लगानी पड़ी। तीन दिन तक सार्वजनिक परिवहन मुफ्त कर दिया गया। यूरोप के दूसरे देशों में हालात ऐसे नहीं हैं। नीदरलैंड्स, डेनमार्क, जर्मनी, बेल्जियम और ब्रिटेन में काफी पहले से साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाता रहा है। इन देशों में अलग अलग 'बाइक टू वर्क' स्कीमें चल रही हैं। इनके तहत कार के बजाए साइकिल से दफ्तर जाने वालों को टैक्स में कुछ राहत या हर किलोमीटर के लिए भत्ता या फिर दूसरी किस्म की सुविधाएं मिलती हैं।
साइकिल की सवारी के कई फायदे हैं। प्रदूषण कम होता है। सेहत बेहतर होती है। ट्रैफिक जाम की समस्या कम होती है और खनिज तेल पर निर्भरता भी कम होती है।



Sunday 21 August 2016

हिन्दी न्यूज पढ़कर ऐसे कमाएं पैसे

भारत की लोकप्रिय लॉक स्क्रीन मोबाइल एप्लीकेशन गोगो ने हिन्दी सर्विस की शुरुआत की है।गोगो एप पर हर रोज 200 से ज्यादा हिन्दी भाषा के लेख प्रकाशित किए जाएंगे।
मनपसंद न्यूज अब हिन्दी में-
गोगो एप को हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह एप मोबाइल यूजर्स के मनचाहे विषयवस्तु और लेख उनके एंड्रॉयड फोन के लॉक स्क्रीन पर उपलब्ध कराता है। कंपनी के बयान में कहा गया कि गोगो की हिन्दी सर्विस के द्वारा मोबाइल यूजर्स अब गोगो का फायदा हिन्दी में भी उठा सकते हैं। यूजर्स न सिर्फ अपनी मनपसंद न्यूज अब हिन्दी में पढ़ सकते हैं, बल्कि गोगो उन्हें फ्रीटॉक टाइम के जरिए हिन्दी लेख पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।
ज्यादातर भारतीयों तक पहुंचने की कोशिश
गोगो के सहसंस्थापक रजत गुप्ता ने कहा, भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक है और ज्यादातर भारतीय हिन्दी बोलते हैं। गोगो की इस हिन्दी सर्विस से हम अधिकतर भारतीयों तक पहुंच पाएंगे जोकि हमारी कार्यनीति का महत्वपूर्ण अंग है। हम भारत के हर स्मॉर्टफोन यूजर की उनकी पसंदीदा भाषा में लेख पढ़ने की पहली पसंद बनना चाहते हैं और हिन्दी सेवा का लॉन्च इस दिशा में हमारा पहला कदम है।
41 फीसदी जनता बोलती है हिन्दी-
भारत की जनगणना आंकड़ों के अनुसार 41 फीसदी से अधिक जनता हिन्दी बोलती है , जबकि बहुत ही छोटी संख्या अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करती है। गोगो की इस नई सेवा से लोग न सिर्फ ताजा खबरें बल्कि तकनीकी, खान-पान और स्वास्थ्य और कल्याण संबंधी लेख हिन्दी भाषा में पढ़ पाएंगे।
इस एप का मुख्य उद्देश्य भारतीय स्मार्टफोन यूजर को विभिन्न विषय वस्तु संबंधित लेख आसानी से उनके मोबाइल की लॉक स्क्रीन पर उपलब्ध कराना है। यह एप लोगों को अच्छे लेखों के साथ गोगो पॉइंट्स जीतने का मौका भी देता है जिसे रिडीम कराने पर एंड्रॉयड यूजर्स को फ्री टॉक टाइम मिलेगा।

Saturday 20 August 2016

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर कमाएं पैसा

क्या आपको पता है कि आप यूट्यूब जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर वीडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपकी वह वीडियो कॉपी कंटेंट नहीं होनी चाहिए। इसके लिए यूट्यूब पर विशेष तोर पर फीचर दिया होता है। आप अपने आपको रजिस्टर करने के बाद अपना वीडियो अपलोड कर प्रसिद्ध तो हो ही सकते हैं साथ ही अतिरिक्त आय कमा सकते हैं। आसान है प्रक्रिया सबसे पहले तो यूट्यूब पर इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए कोई शुल्क भी नहीं देना होता है। यूट्यूब इसके लिए यूजर को सबसे पहले यूट्यूब पार्टनर शिप फार्म भरना होगा।सर्च के नीचे एक वीडियो मैनेजर का ऑप्शन होगा। वीडियो मैनेजर के ऑप्शन को क्लिक करने पर कई कैटेगरी खुलेंगी। इसमें चैनल वाला ऑप्शन पर बटन दबाएं। उसके फीचर्स में जाएं। फीचर्स में जाने के बाद वीडियो डोमिनेशन पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करें। इससे पहले वीडियो तैयार रखें।

Thursday 18 August 2016

पेड़ लगाओ, पैसा कमाओ

पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने वालों को पैसा देगी सरकार-
सार्वजनिक जमीनों पर पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने वालों को अब सरकार की ओर से पैसा दिया जाएगा। इसके लिए कम से कम 100 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी होगी। 100 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने पर सरकार 3,800 रुपए देगी। यह पैसा नरेगा के तहत दिया जाएगा। सरकार ने वृक्षकुंज योजना शुरू की है, जिसके तहत पेड़ लगाने पर पैसे देने का प्रावधान किया है।
इस योजना को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अलावा ग्रामीण विकास और वन विभाग मिलकर चलाएंगे। वृक्षकुंज योजना में पैसा तभी मिलेगा, जब चरागाह, गौचर या अन्य सार्वजनिक जमीन पर कम से कम 100 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल की जाए।
पीएचईडी का कहना है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बारिश के दौरान वृक्षारापेण का अभियान हाथ में लिया गया है। सार्वजनिक स्थाान पर सौ पेड़ लगाने और देखभाल करने पर 3,800 रुपए दिए जाएंगे।

पढो,कमाओ,धन लौटाओ

पैसे जुटाने के लिए हार्वर्ड के एक मॉडल की तर्ज पर आईआईटी खड़गपुर पढो,कमाओ,धन लौटाओ योजना शुरू करने जा रहा है। दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से बजट कटौती के बाद आईआईटी खड़गपुर ने ऐसा करने का फैसला किया है।
छात्र जॉब के बाद संस्थान को डोनेट करेंगे पैसे-
पढ़ो,कमाओ,लौटाओ योजना के तहत छात्र फ्री में अपनी पढ़ाई कर पाएंगे। लेकिन नौकरी मिलने के बाद उन्हें पढ़ाई पर खर्च का पैसा संस्थान को डोनेट करना होगा। इस योजना के बाद छात्र बिना किसी आर्थिक दबाव के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।
हर साल इकट्ठा हो सकते हैं 30 करोड़ रुपए-
आईआईटी खड़गपुर ने छात्रों को कहा है कि जॉब पाने के बाद वह हर साल कम से कम 10 हजार रुपए दें। अगर हमारे 30 हजार पूर्व छात्र मिनिमम अमाउंट भी देते हैं, तो हम हर साल 30 करोड़ रुपए इकट्ठा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, अगर पूर्व छात्रों ने योगदान देना शुरू कर दिया तो हम एक नए मॉडल को बनाने में कामयाब हो सकते हैं। आईआईटी खड़गपुर ने कहा कि यहाँ तक कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भी अपने बजट का 60 फीसदी हिस्सा पूर्व छात्रों से ही पाती है।
एचआरडी ने खुद फंड जुटाने को कहा-
एचआरडी ने आईआईटी को दिए जाने वाले बजट में कटौती करते हुए खुद से फंड जुटाने को कहा है। सरकार एक स्टूडेंट पर हर साल 6 लाख रुपए खर्च करती है। हाल में ही सरकार ने अंडरग्रैजुएट कोर्स का वार्षिक शुल्क 90 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है।




Tuesday 16 August 2016

एप्पल से कमाओ पैसे

 एप्पल शुरू करने जा रहा है अपना पहला बग बाऊंटी प्रोग्राम-
फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफार्म की तरफ से चल रहे बग बाऊंटी की तरह एप्पल ने भी हाल ही में कैश रिवारडज को लेकर एक नया ऐलान किया गया है। एप्पल का कहना है कि कम्पनी 200,000 डाॅलर तक के कैश रिवारड को शुरू करने जा रही है जिसमें कम्पनी के सॉफ्टवेयर में सिक्योरिटी फ्लोज की जानकारी देने वालों को यह रकम इनाम के तौर पर दी जाएगी।
इस प्रोग्राम का उद्देश्य लोगों को आगे आने के लिए और कम्पनी से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है, जिससे कम्पनी अपनी मुश्किलों को फिक्स करेगी। इसके साथ हैकरों से किसी फ्लो का फायदा उठाने और उनको किसी तरह की जानकारी दूसरे को बेचने से रोका जा सकेगा। गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी कम्पनियां इस पर काफी समय से काम कर रही हैं।
एप्पल की तरफ से इस प्रोगराम का ऐलान लाॅस वेगास में हुई एक कम्प्यूटर सिक्योरिटी कांफ्रैंस के दौरान किया गया।

बिजली बनाओ और कमाओ पैसा

आजकल के दौर में आम नागरिकों का सबसे ज्यादा जो बजट बिगाड़ता है वह है बिजली का बिल। भारत की केंद्र सरकार एक ऐसी स्कीम लेकर आई है, जिसमें आप महज 70 हजार रुपए खर्च कर 25 साल तक मुफ्त बिजली पा सकते हैं। और हर महीने के आपके बि‍जली के भारी-भरकम बिल की टेंशन खत्म हो जाएगी। यह एक अच्छा ऑफर है।
दरअसल, सोलर पैनल लगाने वालों को केंद्र सरकार का न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय रूफटॉप सोलर प्लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी मुहैया करा रहा है। बिना सब्सिडी के रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर करीब 1 लाख रुपए का खर्च आता है।
आइए इसको समझते हैं-
एक सोलर पैनल की कीमत तकरीबन एक लाख रुपए है। राज्यों के हिसाब से यह खर्च अलग होगा। सब्सिडी के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र 60 से 70 हजार रुपए में कहीं भी इन्स्टॉल करा सकते हैं। वहीं, कुछ राज्य इसके लिए अलग से अतिरिक्त सब्सिडी भी देते हैं।
कहां से खरीदें सोलर पैनल-
सोलर पैनल खरीदने के लिए आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं।
राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं।
हर शहर में प्राइवेट डीलर्स के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध हैं।
अथॉरिटी से लोन लेने के लिए पहले संपर्क करना होगा।
सब्सिडी के लिए फॉर्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा।
सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है।
यह बिजली आपको सौर ऊर्जा से मिलेगी। इसका पैनल भी आपकी छत पर लगेगा। यह प्लांट एक किलोवाट से पांच किलोवाट क्षमता तक होंगे। यह बिजली न केवल निशुल्क होगी, बल्कि प्रदूषण मुक्त भी होगी।
पांच सौ वाट तक के सोलर पैनल मिलेंगे।
सरकार की तरफ से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर यह पहल शुरू की गई है। जरूरत के मुताबिक, पांच सौ वाट तक की क्षमता के सोलर पावर पैनल लगा सकते हैं। इसके तहत पांच सौ वाट के ऐसे प्रत्येक पैनल पर 50 हजार रुपए तक खर्च आएगा।
10 साल में बदलनी होगी बैटरी-
सोलर पैनल में मेटनेंस खर्च नहीं आता, लेकिन हर 10 साल में एक बार बैटरी बदलनी होती है। जिसका खर्च करीब 20 हजार रुपए होता है। इस सोलर पैनल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है।
एक किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल में आमतौर पर एक घर की जरूरत की पूरी बिजली मिल जाती है। अगर एक एयरकंडीशनर चलाना है तो दो किलोवाट और दो एयर कंडीशनर चलाना है तो तीन किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल की जरूरत होगी।
बैंक से मिलेगा होम लोन-
सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए यदि एकमुश्त 60 हजार रुपए नहीं है, तो आप किसी भी बैंक से होम लोन ले सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को होम लोन देने को कहा है। अबतक बैंक सोलर प्लांट के लिए लोन नहीं देते थे।
बेच भी सकते हैं एनर्जी-                                राज्यों में सोलर एनर्जी को बेचने की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत सोलर पावर प्लांट से पैदा की गई अतिरिक्त बिजली पावर ग्रिड से जोड़कर राज्य सरकार को बेची जा सकेगी।
कमाएं पैसे-
घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली बनाई जा सकती है। इसे बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं।
लोकल बिजली कंपनियों से टाइअप करके बिजली बेच सकते हैं। इसके लिए लोकल बिजली कंपनियों से आपको लाइसेंस भी लेना होगा।
बिजली कंपनियों के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट करना होगा।
सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रति किलोवाट टोटल इन्वेस्टमेंट 60-80 हजार रुपए होगा।
प्लांट लगाकर बिजली बेचने पर आपको प्रति यूनिट 7.75 रुपए की दर से पैसा मिलेगा।

Monday 15 August 2016

धक्का मारो और पैसा कमाओ

अगर कोई आपको राह चलते बिना बात के धक्का मार दे तो आपको बुरा लगता हैं। किसी से भी अदब से पेश आने पर आप उससे भी तमीज से ही पेश आने की उम्मीद करते हैं। लेकिन अगर आप परेशान हो और आपको कोई धक्का मार दें तो आप भी बस लड़ने के लिए तैयार हो जाते है। आपको बता दें कि अगर आपको कहीं कोई काम नहीं मिल पा रहा तो परेशान न हो एक ऐसी भी जगह है, जहाँ पर आप लोगों को धक्का मारकर पैसे कमा सकते है। काम करने की इच्छा रखने वाले इंसान के पास काम की कोई कमीं नहीं होती है। कई बार कम शिक्षा व काम न मिल पाने के कारण कई लोग हताश हो जाते है। लेकिन आज हम आपको ऐसे काम के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसको करने के बाद आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। हम बात कर रहें हैं जापान की, यहाँ टोक्यों में लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रहीं है। इसके लिए यहाँ के सार्वजनिक वाहनों में लोगों को फिट करने के लिए धक्का मारने वालों को रखा जाता हैं। इन धक्के मारने वालों को भीड़ वाले स्टेशनों पर ही रखा जाता है।
दरअसल यहां के घक्के मारने वाले लोगों को यात्रियों को धक्का देकर मैट्रो के अंदर करना अच्छा नहीं लगता है। लेकिन सुरक्षा के कारणों के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ता है। हमारे देश की राजधानी दिल्ली में भी जनसंख्या काफी बढ़ गई हैं। इस कारण यहां भी मैट्रो स्टेशनों में लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी हैं। ठीक ऐसा ही माहौल राजीव चैक मैटो स्टेशन पर देखने को मिलता हैं। यहां पर भी सुरक्षा कर्मी लोगों को मैट्रो के अंदर और बाहर करने के लिए धक्का देते नजर आ ही जाते है। यहाँ की जनसंख्या को देखकर लगता है कि आने वाले कुछ समय में हमारे देश में भी धक्का मारों की नई जॉब के अवसर खुलने वाले है।





Sunday 14 August 2016

मिट्टी की जांच कराओ और बढ़िया फसल से ज्यादा पैसे कमाओ।

समय-समय पर मिट्टी की जांच ज्यादा उत्पादन के लिए बेहद जरूरी हैं।
आप चाहे मोटर साइकिल चलाते हो या फिर कार, समय समय पर अपनी कार के टायर की हवा जरूर चैक करवाते हैं। क्योंकि कम हवा के साथ गाड़ी चलाने पर ना केवल टायर के पंचर होने का खतरा बढ़ जाता है, बल्कि गाड़ी का औसत भी गिर जाता है। ठीक इसी तरह है आपके खेत की मिट्टी का जांच का मामला भी हैं।
जिस प्रकार मनुष्‍य एवं जानवरों को संतुलित आहार की आवश्‍यकता होती है, उसी प्रकार फसलों के लिये  भी पोषक तत्‍वों की आवश्‍यकता होती है। अत्‍यधिक एवं असंतुलित उर्वरकों तथा कृषि रसायनों के प्रयोग से खेत की मिट्टी मृत हो रही है या दिनों दिन उत्‍पादन क्षमता घट रही है। जिन क्षेत्रों में अधिक उपज वाली उन्‍नत, संशोधित एवं संकर किस्‍में उगाई जाती है, वहाँ मिट्टी में आवश्‍यक पोषक तत्‍वों की कमी बहुत तेजी से होती है। अत: भरपूर उत्‍पादन लेने के लिए खेत की मिट्टी में उपलब्‍ध तत्‍वों की मात्रा एवं मिट्टी में स्‍वस्‍थ्‍यथा जानने के लिए मिट्टी परीक्षण करना आवश्‍यक हो जाता है।
मिट्टी की जाँच आवश्‍यक हैं-
फसलों से अधिक उपज लेने के लिये यह जानना जरूरी हो जाता है कि मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्‍व कितनी मात्रा में उपलब्‍ध हैं।
फसल के अनुरूप जैविक खाद, उर्वरकों की मात्रा निर्धारण करने के लिये।
खेत की मिट्टी कौन-कौन से फसल के लिये उपयुक्‍त है।
मिट्टी की अम्‍लीयता, क्षारीयता, विद्युत चालकता का स्‍तर जानने के लिए।
लक्षित उत्‍पादन प्राप्‍त करने एवं उर्वरकों की उपयोगिता क्षमता में वृद्धि करने के लिये।
समस्‍याग्रस्‍त, अम्‍लीय, क्षारीय, ऊसर मिट्टी के सुधार करने हेतु।
मिट्टी का नमूना लेना-
गर्मियों में रबी फसल की कटाई के बाद से लेकर खरीफ की बुवाई के पहले त‍क।
जहां लगातार पूरे वर्ष फसलें ली जाती है वहां कटाई के तुरंत बाद।
बहुवर्षीय या खड़ी फसल में पौधों की कतार के बीच से मिट्टी का नमूना लें।
मिट्टी नमूना लेने के लिए सामग्री-
खुरपी या आगर, तसला या प्‍लास्टिक की साफ बाल्‍टी, एक किग्रा. की दो पॉलीथीन, धागा, सादा कागज, साफ पुराना अखबार।
सावधानियाँ-
वृक्ष और देशी खाद के ढेर के नीचे की मिट्टी न ले।
खेत के कोनों एवं मेड़ से एक मीटर अंदर के ओर की मिट्टी न लें।
अधिकतर समय पानी भरे रहने वाले एवं नाली के पास के स्‍थान से मिट्टी न लें।
खेत की मिट्टी यदि अलग – अलग है तो नमूना की मिट्टी अलग –लगग लें।
उर्वरक, खाद, नमक की बोरी के ऊपर मिट्टी नमूना न सुखवायें।
खेत की मिट्टी में स्‍वाभाविक रूप से पाये जाने वाले कंकड़ आदि अलग न करें।
मिट्टी नमूना रखने के लिए नई एवं साफ पॉलीथीन का प्रयोग करें।
यदि खेत ऊंचहन, निचहन है और फसल अलग- अलग बोते हैं तो मिट्टी का नमूना अलग – अलग लें।
चाही गई जानकारी नमूना पत्रक में भरकर मिट्टी के साथ अवश्‍य भेजें।
नमूना पत्रक उपलब्‍ध न होने पर सादे कागज में नाम, पता, रकबा, खेत निशानी, सिंचाई स्‍त्रोत, असिंचित, ली गई फसल, प्रस्‍तावित अगली फसल दिनांक, अन्‍य संबंधित जानकारी लिखकर मिट्टी नमूना के साथ भेजें।

Friday 12 August 2016

आप बिना पूंजी लगाये इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।

इंटरनेट पर बहुत सी साईट ऐसी है।जो विज्ञापनों को देखने के पैसे देती है। इस तरह की वेबसाइटें पी टी सी साइटें कहलाती हैं। आपको बस इतना करना है कि इन पी टी सी वेबसाइटों में जाकर रजिस्टर होना है।  रजिस्टर होने के बाद आपको हर 24 घंटे में 5 से 7 विज्ञापन देखने को मिलेंगे। हर विज्ञापन पर 15 से 20  सेकंड का समय लगता है। समय खत्म होने तक आपको विज्ञापनों को बंद नहीं करना है। अगर आप समय खत्म होने से पहले ही विज्ञापन को बंद कर देंगे तो आपको पैसे नहीं मिलेंगा।हर एक विज्ञापन को देखने पर आपको $0.001 से $0.005 डॉलर तक मिलते हैं। यानी कि अगर आप एक  दिन में 5 विज्ञापन देखते हैं तो आपकी कमाई हुई 5 * 0.001 = $0.005 डॉलर। यह तो बहुत कम है, लेकिन यह सभी वेबसाइटें एक ऐसा तरीका प्रदान करती हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी कमाई को सेकड़ों गुना अधिक कर सकते हैं।
जब आप इन साइटों पर रजिस्टर होते हैं तो यह पी टी सी वेबसाइटें आपको रेफरल लिंक देती हैं। बस आपको करना  इतना है कि अपने रेफरल लिंक को लोगों में बांटना हैं। जब दूसरे लोग आपके रेफरल लिंक के जरिये इन वेबसाइटों पर रजिस्टर होंगे, और जब वह लोग भी विज्ञापनों को देखेंगे तो आपको उनके द्वारा देखे गए हर एक विज्ञापन का कमीशन मिलेगा। इसी तरह जब यह लोग भी अपने रेफरल लिंक के जरिये दूसरे लोगों को रजिस्टर करवाएंगे तो उन लोगों के द्वारा देखे गए विज्ञापन का भी कमीशन आपको मिलेगा।
इसे आप इस प्रकार समझ सकते है।
5 विज्ञापनों के देखने पर    5 * 0.001 = $0.005 डॉलर
अगर आपके रेफरल लिंक से 50 लोग रजिस्टर होते हैं और इनमे से हर आदमी 5 विज्ञापन हर 24 घंटे में देखता है तो आपकी कमाई होगी:-
50 * 5  = 250 विज्ञापन
कमाई  = 250 * 0.001 =  $0.25 डॉलर
इस तरह आप एक वेबसाईट से प्रतिदिन लगभग $0.25 डॉलर कमा सकते हैं, वैसे आपकी कमाई $0.25 डॉलर से ज्यादा ही होगी क्योंकि आपको एक दिन में 5 से अधिक विज्ञापन देखने को मिलते हैं। इसके अलावा रेफरलस द्वारा देखे गए हर एक विज्ञापन पर कमीशन लगभग 30% तक मिलता है, और आपके रेफलरस भी अपने दूसरे रेफरलस बनाते हैं जिनका कमीशन भी आपको मिलता है। अगर आप इसका हिसाब लगायें तो यह $0.25 डॉलर से ज्यादा होगा। अगर आपको अपनी कमाई और अधिक करनी है तो आपको इस तरह की 8 से 10 वेबसाइटों में रजिस्टर होना होगा। 8 वेबसाइटों में रजिस्टर होने पर आपकी प्रतिदिन की कमाई 400 से 500 रूपये तक हो सकती है।
ये विभ्भिन्न साइटे हैं जैसै- प्रोबक्स, क्लिकसेंस, इरेबक्स, ओजूओ, क्लिकसिया, क्लिफेयर, विलबक्स, लेक्सबक्स, इन्टबक्स।



मैसेज भेजो और कमाओ पैसे

हालांकि आप इससे अधिक तो पैसे नही कमा सकते लेकिन इतना जरूर कमा सकते की आप अपना मोबाइल का बिल भर सके। अगर आप अधिक पैसा कमाना चाहे तो आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली मे से किसी को इस प्रोग्राम को रेफ़र कर सकते है। इससे आपको उसके कमाई का भी कमिशन मिलने लगेगा। न सिर्फ़ आपको उसका कमिशन मिलेगा जिसको आप रेफ़र करेंगे बल्कि अगर वो भी अपने किसी फ्रेंड्स या फैमिली में से किसी को भी इस प्रोग्राम के लिए रेफ़र करता है तो उसका भी कमिशन आपको प्राप्त होगा।
इस प्रोग्राम से आपके फ़ोन पर असर नही पड़ेगा आपको इसके लिए कोई पैसे नही देना होगा, ये बिल्कुल फ्री है। इसलिए इस प्रोग्राम को आप आसानी से कर सकते है।
इस से आप को अपने फ्रेंड को मेसेज भेजना हैं। आप जितने ज्यादा मैसेज सेन्ड करोगे उस हिसाब से आप के खाते में रूपये जमा होते रहेंगे और आप अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हों। तो देर किस बात की आज ही जोइन करो और घर बैठे रूपये कमाओ।

Wednesday 10 August 2016

इंटरनेट के इस्तेमाल से कमाएं पैसे

ओनलाइन इंटरनेट का जिस तरह से इस्तेमाल हो रहा है, अगर ऐसा ही रहा तो थोड़े समय बाद सारे काम इंटरनेट की ही मदद से होगे। क्यूं की इंटरनेट हर चीज़ को आसानी से कर रहा है। इस कारण से ऑनलाइन इंटरनेट पर पैसे कमाने के ऑप्शन भी बढ़ रहे है। हम इंटरनेट की मदद से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। जब हम अपनी पसंद का काम करे, क्यूकी अगर आपका इंटेरेस्ट नही है तो आप उस काम को सही से नही कर पाओगे। सबसे पहला काम है-अपना इंटेरेस्ट देखे किस चीज़ मे सबसे ज्यादा है ओर आपको क्या पसंद है। अगर आप अब इंटरनेट कंप्यूटर सेक्टर में जाये तो सबसे पहले खुद की एक वेबसाइट बनवायें। साइट बनवाने के लिए आप मदद भी ले सकते है। अब जो भी आपके पास टेलेंट है उसको वेबसाइट पर डाले जब आपकी वेबसाइट पर  भीड़ आना स्टार्ट हो जाएगी तो आटोमेटिक गूगल कंपनी या कोई और कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी।  अब आपके मन में सबाल होगा कंपनी आपसे क्यों कांटेक्ट करेगी तो ये भी जान लो - सबसे पहले आपको आपकी साइट पर एड लगाने का ऑफर आपको मिलेगा। अलग- अलग कंपनी 100 Rs. से लेकर 1000 Rs तक कभी कभी इससे भी ज्यादा हो सकता है। यें आपके टेलेंट पर निर्भर करता हैं। कम्पनी कमिशन एक प्रोडेक्ट सेल पर देती हैं। यह सिर्फ एड को वेबसाइट पर दिखाने के हिसाब से भी हो सकता है अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है तो लीजिये इसका भी एनालिसिस करते हैं। अगर आप फेसबुक यूज़ करते है तो आप इसके बारे में जान सकते हैं। कि  एक दिन का सिर्फ एक सिटी में आपकी एड् कम से कम 300 रूपए में केवल 12 घंटे के लिए और केवल फेसबुक साइट पर एड् दिखाएगा। अब आप सोचो फेसबुक एक वेबसाइट 12 घंटे का एक एड के 300 रूपये अपनी साइट पर लगाने का एक यूजर से रूपए लेती है तो फेसबुक के ना जाने कितने यूजर हर दिन  एड्स लगाते हैं।

एफिलिएटस मारकेटिग से कमाएं पैसा

एफिलिएटस मारकेटिग द्वारा भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। एफिलिएटस मारकेटिग आज कल काफी अच्छी इनकम का जरिया बनता जा रहा है, काफी लोग इस से हजारो बल्कि लाखो पैसे कमा रहे हैं। आज कल एफिलिएटस मारकेटिग के द्वारा हर वह कंपनी अपने एफिलिएटस को पैसा देती है जो ग्राहक को अपना समान ऑनलाइन बेचती है। और हर बड़ी कंपनी अपना सामान ऑनलाइन बेचने लगी है जैसे- अमेजन,येपमी,स्नेपडील,बुकींग डाॅट काॅम,वी आई ए,मेक माई ट्रीप,यतरा डाॅट काॅम,बिहाॅस्टगेटर,आरविक्स,बल्यूहाॅस्ट,फ्पिकार्ट, ईबे आदि। आप को इन का सामान बेचना है और कस्टमर बनाने है, आप को बस इन वैबसाएट्स में जा कर आपना एफिलिएटस एकाउट खोलना है और वहाँ से उनके प्रोडक्टस का प्रचार करना है। वह विजिटर सीधे कि कंपनी के वैबसाइट में चला जाता है वहाँ जाकर यदि उसे कोई भी प्रोडक्ट पसंद आता है और वह उसे खरीद लेता है तो आप को वह कंपनी उस प्रोडक्ट कि टोटल कीमत का 5 से 50 या उस से भी जादा % आप को देती है जो आप के अकाउंट मे आ जाते हैं।

Monday 8 August 2016

ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा तरीका है। जिसे स्टार्ट करने मे एक रुपीया भी खर्च नही होता है। ओर इससे पैसे कमाने का कोई भी हिसाब नही है। इसमे हम अपने इंटेरस्ट के हिसाब से पोस्ट करनी होती है। जब भी कोई हमारे ब्लॉग को ओपन करता है तो हमारी इनकम होती है। फ्री ब्लॉग स्टार्ट करने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है। अपनी फ्री वेबसाइट भी बना सकते है । ब्लॉग्गिंग से कमाई कैसे होगी जब आपके ब्लॉग पेज पर 400-500 पाठक होने लग जाएँगे तो गूगल आपको $0.03 से $0.10 तक पैसे देगा। ओर सबसे बड़ी बात आपकी इनकम डॉलर मे होगी। गूगल लोगो को पैसे क्यों देगा तो आपको बताना चाहूंगा आपको पैसे आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन ads दिखने से मिलते है इसके लिए एक अकाउंट बनाना पड़ता है। जब अकाउंट मे हमारी इनकम $100 डॉलर हो जाती है तो हम उसे अपने बैक अकाउंट मे ट्रान्स्फर कर सकते है।

फेसबुक में एकाउंट है तो आप भी कमा सकते हैं पैसे

अगर आप रोज फेसबुक का प्रयोग करते हैं तो फेसबुक के एडवांस यूजर्स फीचर की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक आपको डालॅर में पेमेंट करेगा। इसके लिए फेसबुक आपकी हर एक्‍टीविटी पर पेमेंट करेगा। हालाकि इसके लिए फेसबुक पर आपको एक आवेदन करना होगा जिसे फेसबुक एप्रूव करेगा उसी के बाद आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं। आपको फेसबुक से कितना पैसा कमा सकते हैं ये आपके फेसबुक यूज के ऊपर निर्भर है। आप जितना ज्‍यादा फेसबुक प्रयोग करेंगे आपको उतना ही अधिक फायदा होगा। लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक का एडवांस यूजर बनना पड़ेगा। आप जैसे ही फेसबुक के एडवांस यूजर बनेंगे आपके पास एक नोटीफिकेशन आएगा कि आप फेसबुक के एडवासं यूजर बन चुके हैं। एडवासं यूजर बनने के बाद आपको एक फार्म भरना पड़ेगा जिसमें अपने बैंक की डीटेल जैसे बैंक एकाउंट नंबर और कई दूसरी जानकारी भरने होंगी।