Wednesday 2 November 2016

कंपनियों को फीडबैक देकर घर बैठे हर महीने कमाएं हजारों रूपए


जॉब के साथ ही बिना इन्‍वेस्‍टमेंट के आप हर महीने 30 हजार रुपए से ज्‍यादा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ फेमस कंपनियों की वेबसाइट्स और सर्विसेज को लेकर फीडबैक देना होगा।
महज 20 से 30 मिनट के एक फीडबैक सेशन के लिए आप 500 से 1000 रुपए तक कमा सकते हैं और वो भी घर बैठे ही। कंप्‍यूटर, इंटरनेट कनेक्‍शन के साथ ही अगर रोजाना आपके पास आधे घंटे का वक्‍त है, तो आप इसके जरिए हर महीने 30 हजार से भी ज्‍यादा की कमाई कर सकते हैं।
कुछ वेबसाइट्स हैं, जो वेबसाइट टेस्टिंग का काम करती हैं। इन वेबसाइट्स पर आपको रजिस्‍टर करना होगा और इसके बाद आपको मेल में रोजाना असाइनमेंट्स भेजे जाएंगे। जिन्‍हें आपको संबंधित कंपनी की वेबसाइट देखने के बाद पूरा करना होगा।

इन वेबसाइट्स से ऐसे होगी पेमेंट-

वेबसाइट टेस्टिंग का काम करने वाली ये ज्‍यादातर यूएस वेबसाइट्स हैं, लेकिन ये इंटरनेशनल यूजर्स के लिए भी ओपन हैं। अगर आपके पास पेपल अकाउंट हैं, तो आप इस काम के लिए एलिजिबल हो। कुछ वेबसाइट्स वीक वाइज पेमेंट करती हैं। हर सोमवार को आपके पेपल अकाउंट में पैसे भेज दिए जाते हैं।
कुछ वेबसाइट्स एक डॉलर से कम पेमेंट भी करती हैं। ऐसे में ये ध्‍यान जरूर रखें कि आप इनसे जुड़ने से पहले उनके रूल्‍स एंड रेग्‍युलेशंस ध्‍यान से पढ़ लें। असाइनमेंट से जुड़े रेग्‍युलेशंस पर भी ध्‍यान दें और इन सबको समझने के बाद ही काम शुरू करें।

वेबसाइट टेस्टिंग में यह करना होगा आपको-

आजकल माइक्रोसॉफ्ट, एप्‍पल समेत कई बड़ी कंपनियां हैं, जो वेबसाइट के साथ ही अपने प्रोडक्‍टस और सर्विसेज टेस्‍ट करवाती हैं। ये कंपनीज वेबसाइट टेस्टिंग के अलावा लोगो में बदलाव और अपने किसी नए प्रोडक्‍ट को मार्केट में लाने से पहले फीडबैक लेती हैं।
ऐसे में ये कंपनीज इन ऑनलाइन प्‍लैटफॉर्म्‍स से कॉन्‍टैक्‍ट करती हैं। इसके बाद ये असाइनमेंट रजिस्‍टर्ड यूजर्स को भेजा जाता है और यूजर्स को वेबसाइट, प्रोडक्‍ट अथवा लोगो को लेकर अपनी राय देनी होती है।
आपका फीडबैक लेने के लिए ये कंपनियां आपको कुछ क्‍वेशंस भेजती हैं। आपको इनका जवाब देना होता है और जैसे ही आप सब्मिट करेंगे, वैसे ही आप 10 से 15 डॉलर (600 से 1000) तक कमाई कर सकेंगे।

यह वेबसाइट पे करती है 4000 रुपए प्रति असाइनमेंट-

टेस्टिंग टाइम से जुड़ने के बाद आप सबसे अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। यह वेबसाइट प्रति असाइनमेंट 50 पाउंड पे करती है। इनकी हर स्‍टडी 30 से 40 मिनट की होती है।
इस वेबसाइट पर आप स्‍काइप से सीधे तौर पर क्‍लाइंट से बात करते हैं। आपको उनके सवालों के जवाब देने होते हैं।
कंपनीज के प्रोडक्‍टस, वेबसाइट्स और अन्‍य सर्विसेज को लेकर आपको फीडबैक देना होगा। ऐसे में हर प्रोडक्‍ट और सर्विस सबसे पहले आपको मुहैया की जाती है और आपको उस पर फीडबैक देना होता है।

ये वेबसाइट देती है ट्रैवलिंग के दौरान कमाई का मौका-

अगर दिन का काफी ज्‍यादा समय आपका ट्रैवलिंग में जाता है, तो एनरोल से जुड़कर आप उस समय का फायदा उठा सकते हैं।
एनरोल आपको स्‍मार्टफोन, टैबलेट और अन्‍य किसी भी इंटरनेट डिवाइस से कमाई करने का मौका देती है। ये कंपनी दूसरी कंपनीज के लोगो, प्रोडक्‍ट्स और नई सर्विस को लेकर आपसे प्रश्‍न पूछती है, जिसका आपको जवाब देना होता है।
आंसर्स सब्मिट करने के बाद एनरोल की तरफ से आपको बैज मिलते हैं, इन्‍हें आप पेपल अकाउंट में क्रेडिट करवा सकते हैं। अब तक इस वेबसाइट्स से 1 लाख 30 हजार से भी ज्‍यादा टेस्‍ट किए जा चुके हैं।

जब चाहें, तब टास्‍क लें और पूरा करें-  

स्‍टार्टअप लिफ्ट में भी आपको रजिस्‍टर करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के बाद आपके डैशबोर्ड पर नए टास्‍क और असाइनमेंट्स पोस्‍ट किए जाते रहेंगे। इसके बाद ये आपकी मर्जी है कि आप कितने टास्क करना चाहते हैं और कब करना चाहते हैं।
यह वेबसाइट हर टास्‍क के लिए मिनिमम 5 डॉलर पे करती है। ये पेमेंट आपको पेपल अकाउंट से पे की जाती है।
हालांकि पेमेंट आपको तब ही की जाती है कि जब आपके फीडबैक को संबंधित कंपनी एक्‍सेप्‍ट कर ले। ज्‍यादातर समय में कंपनीज फीडबैक को एक्‍सेप्‍ट कर लेती हैं, लेकिन जब उन्‍हें लगता है कि जवाब लापरवाही से दिए गए हैं, तो तब ही वह किसी रिस्‍पॉन्‍स को रिजेक्‍ट करते हैं।

वेबसाइट और ऐप को यूज करें और फीडबैक दें-

ट्राईमाई यूआई वेबसाइट एक ऐसा प्‍लैटफॉर्म है, जहां आप वेबसाइट के साथ ही कंपनीज की ऐप को लेकर फीडबैक देते हैं।
इसमें वेबसाइट और ऐप्‍स को आपको तय समय सीमा तक इस्‍तेमाल करना होगा और फिर फीडबैक देना होगा।
यह वेबसाइट हर टेस्‍ट के लिए कम से कम 600 रुपए पे करती है।
हालांकि इसके किसी भी टेस्‍ट को पूरा करने के लिए आपको टेस्‍ट देना होता है। उस टेस्‍ट के आधार पर आपको असाइनमेंट्स दिए जाते हैं।

इन बातों का रखें खास ध्‍यान-

जब आप वेबसाइट टेस्टिंग के काम से जुड़ते हैं, तो ये जरूरी है कि आप ईमानदारी से अपनी राय रखें। अगर आपने कैजुअली जवाब दिए, तो आपके फीडबैक रिजेक्‍ट हो सकते हैं और इससे आपकी कमाई पर असर पड़ सकता है।
लगभग हर वेबसाइट आपको रजिस्‍टर करने से पहले एक टेस्‍ट लेती है। इसे पास करना जरूरी होता है। ऐसे में ये ध्‍यान रखना जरूरी है कि आप इसकी तैयारी करें। इसके अलावा अपने स्‍तर पर इनकी अच्‍छे से जांच जरूर कर लें।
ऊपर दी गई ज्‍यादातर वेबसाइट्स 500 से 5000 रुपए तक की कमाई का मौका देती हैं। इनके अलावा कई अन्‍य प्‍लैटफॉर्म्‍स हैं, जहां आपको ये काम मिल सकता है। किसी भी वेबसाइट से जुड़ने से पहले उनके रूल्‍स और टर्म्‍स एंड कडीशंस को ध्‍यान से पढ़ें।
घर बैठें करें बिजनेस, होगी लाखों में कमाई