Friday 21 October 2016

पॉलीहाउस में करें खेती, हर महीने ऐसे होगी लाखों की कमाई





खेती में अगर आपकी रूचि है तो आप इससे सिर्फ जीवन यापन ही नहीं बल्कि हर महीनें लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। अगर बात सब्‍जी की खेती की हो तो यह बात और हैरान करती है। लेकिन, यह मुमकिन है खेती के नए तरीके पॉलीहॉउस फार्मिंग से। इसके लिए आपको बहुत लंबे-चौड़े फार्म की भी जरूरत नहीं है। छोटे से खेत से ही आप अपनी कमाई को दो नहीं बल्कि चार गुना तक कर सकते हैं।

प्रोडक्‍शन दोगुना कीमत 3 गुनी-

पॉलीहाउस में वैसे तो सभी प्रकार की फसलों को उगाया जा सकता है लेकिन, वर्तमान में चलते चुनिंदा फसलें ही उगाई जाती हैं।
पॉलीहाउस में फसलों को बीमारी नहीं लगती है साथ ही रासायनिक खाद या दवाओं का भी प्रयोग नहीं किया जाता है।
अगर सब्जियों की फसल की ही बात करें तो ये रोग मुक्‍त होती हैं, जिसके कारण इनका प्रोडक्‍शन लगभग 2 गुना होता है।
जहां तक कीमत की बात है तो पॉलीहाउस व ऑर्गेनिक सब्जियों की अपनी ब्रांडिंग है। यह बाजार में 3 गुनी तक कीमत में बिकती हैं।

हर मौसम में तैयार होते हैं फूल-

पॉलीहाउस में क्‍लाइमेट कंट्रोल में रहता है जब चाहे धूप, हवा-पानी आदि अपनी मर्जी से तय कर सकते हैं।
किसी भी मौसम में किसी भी समय की फसल को तैयार किया जा सकता है।
अब अगर फूलों की बात करें तो गेंदा, जरबेरा, ग्‍लाइडियस, रजनीगंधा आदि फूलों को उगाया जा सकता है।
बाजार में फूलों की अच्‍छी डिमांड है तो फूल आपको अच्‍छीखासी कमाई भी करा सकते हैं।

750 रुपए वर्गमीटर की दर से बनता है पॉलीहाउस-

किसी भी प्रोजेक्‍ट को शुरू करने से पहले उसके शुरूआती खर्च को जरूर जान लेना चाहिए।
नेशनल हॉर्टिकल्‍चर बोर्ड के अनुसार एक वर्गमीटर पॉलीहाउस का खर्च करीब 750 रुपए आता है।
इस लिहाज से अगर आप 100 वर्गमीटर में पॉलीहाउस बनाते हैं तो 75 हजार रुपए खर्च आएगा।
लोहे के पाईप और 100 माईक्रोन वाली पॉलीथीन से बने इस पॉलीहाउस पर बड़े तूफान का भी असर नहीं पड़ता।

50 से 80 फीसदी तक मिलती है सब्सिडी-

पूरे देश में पॉलीहाउस फार्मिंग को प्रोत्‍साहित किया जा रहा है इस‍के लिए सब्सिडी भी दी जाती है।
विभिन्‍न राज्‍यों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 50 से 80 फीसदी की सब्सिडी मिलती है।
प्रोजेक्‍ट पास होने के बाद केवल 15 दिनों के भीतर सब्सिडी का पैसा आपके खाते में आ जाता है।

केवल 15 हजार में पॉलीहाउस-

नेशनल इन्‍नोवेशन इन क्‍लाइमेट रेजीलेंट एग्रीकल्‍चर ने इस से भी सस्‍ता पॉलीहाउस प्रोजेक्‍ट तैयार किए हैं।
निक्रा मॉडल पर अगर पॉलीहाउस बनाया जाता है इस पर केवल 15000 रुपए प्रति 100 वर्गमीटर ही खर्च आता है।
निक्रा की मदद से देशभर में लगभग 20 हजार किसान सब्जियों, फलों और अन्‍य फसलों की खेती कर रहे हैं।
अभी तक देश में लगभग 5 लाख से ज्‍यादा लोग विभिन्‍न तरह की खेती पॉलीहाउस में कर रहे हैं।
शुरू करें कॉटन कैंडी का बि‍जनेस, होगी हजारों में कमाई

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home