Wednesday 2 November 2016

कंपनियों को फीडबैक देकर घर बैठे हर महीने कमाएं हजारों रूपए


जॉब के साथ ही बिना इन्‍वेस्‍टमेंट के आप हर महीने 30 हजार रुपए से ज्‍यादा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ फेमस कंपनियों की वेबसाइट्स और सर्विसेज को लेकर फीडबैक देना होगा।
महज 20 से 30 मिनट के एक फीडबैक सेशन के लिए आप 500 से 1000 रुपए तक कमा सकते हैं और वो भी घर बैठे ही। कंप्‍यूटर, इंटरनेट कनेक्‍शन के साथ ही अगर रोजाना आपके पास आधे घंटे का वक्‍त है, तो आप इसके जरिए हर महीने 30 हजार से भी ज्‍यादा की कमाई कर सकते हैं।
कुछ वेबसाइट्स हैं, जो वेबसाइट टेस्टिंग का काम करती हैं। इन वेबसाइट्स पर आपको रजिस्‍टर करना होगा और इसके बाद आपको मेल में रोजाना असाइनमेंट्स भेजे जाएंगे। जिन्‍हें आपको संबंधित कंपनी की वेबसाइट देखने के बाद पूरा करना होगा।

इन वेबसाइट्स से ऐसे होगी पेमेंट-

वेबसाइट टेस्टिंग का काम करने वाली ये ज्‍यादातर यूएस वेबसाइट्स हैं, लेकिन ये इंटरनेशनल यूजर्स के लिए भी ओपन हैं। अगर आपके पास पेपल अकाउंट हैं, तो आप इस काम के लिए एलिजिबल हो। कुछ वेबसाइट्स वीक वाइज पेमेंट करती हैं। हर सोमवार को आपके पेपल अकाउंट में पैसे भेज दिए जाते हैं।
कुछ वेबसाइट्स एक डॉलर से कम पेमेंट भी करती हैं। ऐसे में ये ध्‍यान जरूर रखें कि आप इनसे जुड़ने से पहले उनके रूल्‍स एंड रेग्‍युलेशंस ध्‍यान से पढ़ लें। असाइनमेंट से जुड़े रेग्‍युलेशंस पर भी ध्‍यान दें और इन सबको समझने के बाद ही काम शुरू करें।

वेबसाइट टेस्टिंग में यह करना होगा आपको-

आजकल माइक्रोसॉफ्ट, एप्‍पल समेत कई बड़ी कंपनियां हैं, जो वेबसाइट के साथ ही अपने प्रोडक्‍टस और सर्विसेज टेस्‍ट करवाती हैं। ये कंपनीज वेबसाइट टेस्टिंग के अलावा लोगो में बदलाव और अपने किसी नए प्रोडक्‍ट को मार्केट में लाने से पहले फीडबैक लेती हैं।
ऐसे में ये कंपनीज इन ऑनलाइन प्‍लैटफॉर्म्‍स से कॉन्‍टैक्‍ट करती हैं। इसके बाद ये असाइनमेंट रजिस्‍टर्ड यूजर्स को भेजा जाता है और यूजर्स को वेबसाइट, प्रोडक्‍ट अथवा लोगो को लेकर अपनी राय देनी होती है।
आपका फीडबैक लेने के लिए ये कंपनियां आपको कुछ क्‍वेशंस भेजती हैं। आपको इनका जवाब देना होता है और जैसे ही आप सब्मिट करेंगे, वैसे ही आप 10 से 15 डॉलर (600 से 1000) तक कमाई कर सकेंगे।

यह वेबसाइट पे करती है 4000 रुपए प्रति असाइनमेंट-

टेस्टिंग टाइम से जुड़ने के बाद आप सबसे अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। यह वेबसाइट प्रति असाइनमेंट 50 पाउंड पे करती है। इनकी हर स्‍टडी 30 से 40 मिनट की होती है।
इस वेबसाइट पर आप स्‍काइप से सीधे तौर पर क्‍लाइंट से बात करते हैं। आपको उनके सवालों के जवाब देने होते हैं।
कंपनीज के प्रोडक्‍टस, वेबसाइट्स और अन्‍य सर्विसेज को लेकर आपको फीडबैक देना होगा। ऐसे में हर प्रोडक्‍ट और सर्विस सबसे पहले आपको मुहैया की जाती है और आपको उस पर फीडबैक देना होता है।

ये वेबसाइट देती है ट्रैवलिंग के दौरान कमाई का मौका-

अगर दिन का काफी ज्‍यादा समय आपका ट्रैवलिंग में जाता है, तो एनरोल से जुड़कर आप उस समय का फायदा उठा सकते हैं।
एनरोल आपको स्‍मार्टफोन, टैबलेट और अन्‍य किसी भी इंटरनेट डिवाइस से कमाई करने का मौका देती है। ये कंपनी दूसरी कंपनीज के लोगो, प्रोडक्‍ट्स और नई सर्विस को लेकर आपसे प्रश्‍न पूछती है, जिसका आपको जवाब देना होता है।
आंसर्स सब्मिट करने के बाद एनरोल की तरफ से आपको बैज मिलते हैं, इन्‍हें आप पेपल अकाउंट में क्रेडिट करवा सकते हैं। अब तक इस वेबसाइट्स से 1 लाख 30 हजार से भी ज्‍यादा टेस्‍ट किए जा चुके हैं।

जब चाहें, तब टास्‍क लें और पूरा करें-  

स्‍टार्टअप लिफ्ट में भी आपको रजिस्‍टर करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के बाद आपके डैशबोर्ड पर नए टास्‍क और असाइनमेंट्स पोस्‍ट किए जाते रहेंगे। इसके बाद ये आपकी मर्जी है कि आप कितने टास्क करना चाहते हैं और कब करना चाहते हैं।
यह वेबसाइट हर टास्‍क के लिए मिनिमम 5 डॉलर पे करती है। ये पेमेंट आपको पेपल अकाउंट से पे की जाती है।
हालांकि पेमेंट आपको तब ही की जाती है कि जब आपके फीडबैक को संबंधित कंपनी एक्‍सेप्‍ट कर ले। ज्‍यादातर समय में कंपनीज फीडबैक को एक्‍सेप्‍ट कर लेती हैं, लेकिन जब उन्‍हें लगता है कि जवाब लापरवाही से दिए गए हैं, तो तब ही वह किसी रिस्‍पॉन्‍स को रिजेक्‍ट करते हैं।

वेबसाइट और ऐप को यूज करें और फीडबैक दें-

ट्राईमाई यूआई वेबसाइट एक ऐसा प्‍लैटफॉर्म है, जहां आप वेबसाइट के साथ ही कंपनीज की ऐप को लेकर फीडबैक देते हैं।
इसमें वेबसाइट और ऐप्‍स को आपको तय समय सीमा तक इस्‍तेमाल करना होगा और फिर फीडबैक देना होगा।
यह वेबसाइट हर टेस्‍ट के लिए कम से कम 600 रुपए पे करती है।
हालांकि इसके किसी भी टेस्‍ट को पूरा करने के लिए आपको टेस्‍ट देना होता है। उस टेस्‍ट के आधार पर आपको असाइनमेंट्स दिए जाते हैं।

इन बातों का रखें खास ध्‍यान-

जब आप वेबसाइट टेस्टिंग के काम से जुड़ते हैं, तो ये जरूरी है कि आप ईमानदारी से अपनी राय रखें। अगर आपने कैजुअली जवाब दिए, तो आपके फीडबैक रिजेक्‍ट हो सकते हैं और इससे आपकी कमाई पर असर पड़ सकता है।
लगभग हर वेबसाइट आपको रजिस्‍टर करने से पहले एक टेस्‍ट लेती है। इसे पास करना जरूरी होता है। ऐसे में ये ध्‍यान रखना जरूरी है कि आप इसकी तैयारी करें। इसके अलावा अपने स्‍तर पर इनकी अच्‍छे से जांच जरूर कर लें।
ऊपर दी गई ज्‍यादातर वेबसाइट्स 500 से 5000 रुपए तक की कमाई का मौका देती हैं। इनके अलावा कई अन्‍य प्‍लैटफॉर्म्‍स हैं, जहां आपको ये काम मिल सकता है। किसी भी वेबसाइट से जुड़ने से पहले उनके रूल्‍स और टर्म्‍स एंड कडीशंस को ध्‍यान से पढ़ें।
घर बैठें करें बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

Sunday 30 October 2016

घर बैठें करें बिजनेस, होगी लाखों में कमाई



घर बैठे ऐसे कई काम हैं, जिनसे महीने में एक अच्छी सैलरी के बराबर पैसा कमाया जा सकता है। आमतौर पर देखने में आया है कि ऐसे छोटे और बेहद कम खर्च में लगने वाले उद्योगों के बारे में लोगों को कम जानकारी होती है, जिसके चलते वे चाहकर भी कोशिश नहीं कर पाते। कैसे और क्या बनाएं, कहां से कच्चा माल लें और बनाकर कहां बेचें, इन तक कम ही लोगों  की पहुंच हो पाती है।
ऐसे ही 5 बिजनेस आइडियाज़, जिनके जरिए आप आसानी से महीने में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक या इससे ज्यादा कमा सकते हैं। कुछ ऐसे ऑप्शन्स हैं जिनकी मार्केट में डिमांड ज्यादा है लेकिन बनाने वाले कम। फिर बात कपड़ों में लगने वाले बटन की हो या सीएफएल की, आप आसानी से इन्हें घर बैठे ही बना सकते हैं, वो भी बेहद कम खर्च पर। बस आपके पास थोड़ी जगह होनी चाहिए।

सीएफएल, ट्यूब और चोक्स-

हवा पानी के बाद बिजली आज सबसे बड़ी जरूरत है और इत्तेफाक से इसकी कमी भी काफी है। बिजली बचाने के लिए पिछले कुछ सालों में सीएफएल का यूज़ बढ़ा है, ऐसे में इनका निर्माण फायदे का सौदा हो सकता है। इनके साथ सबसे बड़ा फायदा है- एक साल तक यह काम आते हैं और बिजली बिल को बेहद कम कर देते हैं। इसके साथ ट्यूब और चोक्स की लोकल मार्केट में काफी मांग है।

मार्केट- हर घर में ट्यूब, CFL की जरूरत है। डोर टू डोर मार्केटिंग से मांग और मुनाफा कई गुना बढ़ सकता है। घरों के अलावा इलेक्ट्रिक शॉप्स, स्टेशनरीज़, मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर हर जगह इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है। केयोस्क के ज़रिए भी इन्हें बेचना आसान है।

रॉ मटेरियल- आयरन, सोल्डर, पेस्ट, कटर, कंपसुल, पीसीबी, बोर्ड, सोल्डिंग वायर, स्लीव एल्युमिनियम कॉप, पीवीसी होल्डर व्हाइट, सीमेंट और कॉपर वायर।

मशीनरी- हल्ड एचपी मोटर, हैंड प्रेस, फोर कॉयल वाइंडिंग मशीन, डाइज़ आदि।

ड्रिंकिंग वॉटर-

पानी की बोतल किसी ने न खरीदी हो, ऐसा शायद ही कोई मिले। सफर के दौरान महज 15 रुपए का शुद्ध पानी खरीदना सबसे आसान विकल्प बन गया है। आज मिनरल वॉटर की मांग हर जगह है। ब्रांडेड कंपनियों के अलावा कई छोटे उद्योग भी इसमें लगे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं। यह ऐसा बिजनेस है जिससे आप एक बार इन्वेस्टमेंट कर जिंदगी भर मुनाफा कमा सकते हैं।
बाजार में मौजूद कंपनियां पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर बनाती हैं। लेकिन यह सभी मिनरल वॉटर नहीं होते। शुद्ध पानी के लिए ‘ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड’ ने तय की हुई शर्तें और नियमावली के अनुसार ही पानी की कमर्शियल प्रोडक्शन किया जा सकता है।
पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर में इंसानी शरीर के लिए हानिकारक साबित होने वाले सभी प्रकार के क्षार कम किए जाते हैं। जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, क्लोराइड, सल्फेट और क्लोरिन।
इनमें से क्लोरिन में शुद्धिकरण प्रक्रिया में पूरी तरह से कम किया जाता है।
बाकी क्षार बीआईएस के अनुसार तय मात्रा में कम किया जाता है।

रॉ मटेरियल- पानी, प्लास्टिक की ट्रांसपेरेंट बोतलें, कैन और आपकी कंपनी का लेबल।

मशीनरी-आरओ मशीन, सैंड फिल्टर, कार्बन फिल्टर, सॉप्टनर, बोतलें पैकिंग करने वाली मशीनें और सबमर्सिबल पंप आदि।

कोरूगेटेड बॉक्स-

लकड़ी के बॉक्स की तुलना में कोरूगेटेड बॉक्स वजन में काफी हल्के और सस्ते होते हैं। टिकने वाली पैकिंग और सस्ते होने के कारण ये हर छोटी-बड़ी कंपनी की पसंद हैं। फल-सब्जियों से लेकर एलईडी टीवी तक इन्हीं में पैक होती हैं। इनका मार्केट भी काफी अच्छा है। अलग अलग जरूरत और साइज में इन्हें ऑर्डर पर तैयार कराया जाता है। लकड़ी की लुगदी से इन्हें तैयार किया जाता है लेकिन बीस से 25 फीसदी लकड़ी का यूज़ भी किया जाता है। आप इस बिजनेस को दो तरह से कर सकते हैं।
कोरूगेटेड बॉक्स के लिए लगने वाली शीट्स तैयार कर।
तैयार शीट्स खरीदकर सिर्फ बॉक्स असेंबल कर।
ये थोड़ा बड़ा प्लांट होता है। लेकिन आप अगर इस पुट्ठों की तैयार शीट्स लाकर बॉक्स बनाकर बेचना शुरू करें तो काफी आसान होगा। आप इन्हें अलग-अलग डिजाइन और साइज में तैयार कर सकते हैं।

मार्केट- जिस तरह तेजी से इनका यूज़ बढ़ा है, मांग भी उतनी ही तेजी से बढ़ी है। बड़ी कंपनियों के अलावा अब फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी कंपनियां भी ऑर्डर देती हैं, तो फल-सब्जियां मार्केट में भेजने के लिए किसान भी।

रॉ मटेरियल- कागज के पुट्ठों से बनाना हो, तो लकड़ी की लुगदी, सरस, इंडस्ट्रीयल यूज़ के लिए आने वाला गोंद और पुट्ठों की शीट्स।

मशीनरी- क्रिशिंग मशीन, स्टीचिंग मशीन, कोरूगेटेड मशीन, स्लेटिंग मशीन, बोर्ड कटर मशीन, शिप प्रोसिंग मशीन, बॉक्स सिलने की मशीन,इलेक्ट्रिकल मशीन

बटन-

शर्ट, पैंट, बच्चों के कपड़े या महिलाओं के कपड़े हों, बटन लगते ही हैं। रेडिमेड कपड़े बनाने वाली कंपनियों के अलावा रिटेल में भी इनकी काफी मांग है। आप इन्हें एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। प्लास्टिक बटन तैयार करने की इलेक्ट्रिक ऑटोमेटिक मशीन से बिजनेस शुरू कर सकते हैं या हैंड मोल्डेड मशीन से छोटे स्तर पर। नॉयलॉन या अक्रेलिक बटन तैयार करने के लिए आप ऑटोमेटिक मशीन का यूज़ कर सकते हैं। जबकि प्लास्टिक मोल्डिंग मशीन से पीएफ या यूएफ बटन्स तैयार किए जा सकते हैं। इसी तरह इंजेक्शन मोल्डिंग, कम्प्रेशन मोल्डिंग के ज़रिए प्लास्टिक बटन्स तैयार किए जाते हैं।

मार्केट- रेडिमेट गारमेंट तैयार करनी वाली फर्म्स व कंपनियां, सिलाई का काम करने वाले कारीगर, फैशन हाउस, फैशन डिजाइनर्स और हर घर में यूज़ होते हैं बटन्स।

रॉ मटेरियल- नॉयलॉन, अक्रेलिक, पॉलिस्टर, तैयार शीट्स, प्लास्टिक की रंगीन गोलियां, पराफीन हुक्स, पीवीसी रेजीन, फिलर्स, स्टेवलाइज़र, प्लास्टीसाइज़र की जरूरत होती है।

मशीनरी- इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन, मल्टी मोल्ड्स, ड्रिलिंग मशीन, हैंडमोल्डेड मशीन, मेटेनेंस के लिए लगने वाले औजार।

टैल्कम पाउडर-

टैल्कम पाउडर के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि मौसम के साथ ये हमेशा मार्केट और घरों में बने रहते हैं। इनका विकल्प अभी तक कुछ भी नहीं। छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े, अमीर या गरीब, सभी इसका यूज़ करते हैं। टैल्कम पाउडर बनाने लगने वाली रॉ मटेरियल में सुगंध मिलाकर पाउडर तैयार हो जाता है, उन्हें आप अलग-अलग साइज के डिब्बों में भरकर लेबलिंग कर मार्केट में बेच सकते हैं। टैल्कम पाउडर बनाने से पहले आपको ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के अनुसार मंजूरी लेनी होगी। आप एक्सपर्ट से स्पेशल फॉर्मूला तैयार करा सकते हैं।

मार्केट- हर इंसान टैल्कम पाउडर का ग्राहक है। किराना दुकान, छोटे-बड़े मॉल, कॉस्मेटिक दुकानें, ब्यूटी पार्लर-स्पा, जेंट्स सलून, दवाई की दुकानें, लोकल के डेली मार्केट, सभी जगहों पर टैल्कम पाउडर के खरीदार हैं। डोर टू डोर मार्केटिंग से भी अच्छी कमाई की जा सकती है।

रॉ मटेरियल-जिस फ्लेवर का टैल्कम पाउडर तैयार करना हो उन फूलों की सुगंध, टिटनियम डाय ऑक्साइड, जिंक ऑक्साइड, कैल्शियम कार्बोनेट, सोप स्टोन लगेगा।

मशीनरी- ऑटोमेटिक ग्राइंडर, मिक्सर, फिल्टर, पैकिंग मशीन और लेबलिंग मशीन।
पोस्टल बैंक के साथ बिजनेस और नौकरी का मौका, हर महीने रेग्युलर कमाई


Saturday 29 October 2016

पोस्टल बैंक के साथ बिजनेस और नौकरी का मौका, हर महीने रेग्युलर कमाई




इंडिया पोस्ट अपना पेमेंट बैंक शुरू करने जा रहा है। जो कि लांच होते ही दुनिया का सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। बैंक देश भर में अपनी सर्विसेज शुरू करने के लिए विभिन्न कैटेगरी में नौकरी और बिजनेस करने का मौका दे रहा है। ऐसे में आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ जुड़कर अच्छी इनकम कर सकते हैं।

मौका-

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अगले साल से शुरू होने जा रहा है। इसके तहत बैंक दो मॉडल पर काम करेगा। इसके तहत पहला मॉडल आउटसोर्सिंग आधारित होगा। जबकि दूसरे मॉडल में डायरेक्ट कर्मचारियों के जरिए सर्विसेज दी जाएगी। ऐसे में आप पोस्टल बैंक से बिजनेस भी कर सकेंगे। साथ ही नौकरी कर भी जुड़ सकेंगे।

पोस्टल बैंक के साथ ये हैं मौके-

इसमें जूनियर लेवल से लेकर सीनियर लेवल तक नौकरी के मौके हैं। बैंक इसके तहत काफी रिक्रूटमेंट करेगा। जिसमें चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर से लेकर मैनेजर, एचआर सहित सभी प्रमुख कैटेगरी में नौकरी के मौके हैं।

शुरूआत में इन सर्विस पर रहेगा फोकस-

पोस्टल बैंक प्रमुख रुप से सेविंग, लोन और इन्श्योरेंस प्रोडक्ट्स पर फोकस करेगा। जिसमें गवर्नमेंट स्कीम के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर के प्रोडक्ट्स भी शामिल होंगे।
सेविंग अकाउंट,आरडी और एफडी अकाउंट,थर्ड पार्टी सर्विसेज के रुप बैंकों के लोन प्रोडक्ट्स,लाइफ इन्श्योरेंस और हेल्थ इन्श्योरेंस प्रोडक्ट,प्रधानमंत्री योजना के तहत लाइफ और एक्सीडेंट इन्श्योरेंस प्रोडक्ट,म्युचुअल फंड प्रोडक्ट,माइक्रो इन्श्योरेंस प्रोडक्ट।

ये हैं बिजनेस के मौके-

पोस्टल बैंक एक पेमेंट बैंक के रुप में काम करेगा। ऐसे में वह डायरेक्टली केवल वह डिपॉजिट ही ले सकेगा। ऐसे में वह लोन , इन्श्योरेंस, म्युचुअल फंड और ई-कॉमर्स सर्विसेज के लिए ऑउटसोर्सिंग पर काम करेगा। इसके लिए बैंक के साथ प्रमुख कंपनियां टाईअप करना चाह रही है। इस मौके को देखते हुए आप भी पोस्टल बैंक के साथ थर्ड पार्टी सर्विसेज शुरू कर सकते हैं।
इन्श्योरेंस प्रोडक्ट म्युचुअल फंड ई-कॉमर्स सर्विसेज के लिए डिलेवरी सर्विसेज माइक्रो इन्श्योरेंस सर्विसेज आदि दे सकते हैं।

630 ब्रांच खोलने की तैयारी-

पोस्टल बैंक का प्लान है कि पोस्टल बैंक की 630 ब्रांच खोले जाएगी। जिससे कि थर्डपार्टी सर्विसेज दी जा सके। इसके लिए पोस्टल डिपार्टमेंट देश भर में अपने मौजूद डाक सेवकों को भी ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। साथ ही पेमेंट हैंडल करने वाले डिवाइस का भी डिस्ट्रिब्यूशन करेगा। डिपार्टमेंट की तैयारी है, कि बैंक शुरू होने से पहले वह अपना डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क पहले से तैयार कर ले।
शुरू करें कैटरिंग प्रोडक्‍ट बिजनेस, हर महीने लाखों में कमाई

Thursday 27 October 2016

शुरू करें कैटरिंग प्रोडक्‍ट बिजनेस, हर महीने लाखों में कमाई



कम लागत में अच्‍छी कमाई का कोई बिजनेस तलाश रहे हैं तो आपके पास डिस्‍पोजेबल कैटरिंग प्रोडक्‍ट मेकिंग बिजनेस मौका है। केवल 2 से 3 लाख रुपए में आप इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक में इनकी डिमांड बढ़ रही है। शुरूआत में 50 हजार रुपए महीना और इसके बाद 1.5 से 2 लाख रुपए महीना तक कमाई हो सकती है।

2 से 3 लाख रुपए में हो सकता है शुरू-

डिस्‍पोजेबल कैटरिंग प्रोडक्‍ट की मांग शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में होती है।
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर पेपर प्‍लेट की मांग होती है। इसके लिए छोटी मशीनों से काम किया जा सकता है। पेपर कप-प्‍लेट ऑटोमैटिक मशीन का बाजार में प्राइस 2 से 3 लाख रुपए के बीच है।
मशीन लेने के बाद आपको रॉ मटेरियल खरीदना होता है इसके बाद आप काम शुरू कर सकते हैं।

थर्मोकोल प्रोडक्‍ट में है बड़ा फायदा-

पॉलीथिन के विभिन्‍न जगहों पर प्रतिबंध लगने के बाद थर्मोकॉल  व पेपर प्रोडक्‍ट का चलन बढ़ा है।
थर्मोकॉल  कप-प्‍लेट बनाने की मशीन खरीदने के लिए भी आपको 2 से 3 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
अपनी मार्केटिंग क्षमता के अनुसार आपको चुनाव करना होगा कि पहले आप क्‍या प्रोडक्‍ट बेच सकते हैं।
इसके बाद आप रॉ मटेरियल खरीद कर अपने घर या किसी दुकान में बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

50 हजार रुपए महीना से 2 लाख तक कमाई का मौका-

मैन्‍युफैक्‍चरिंग शुरू करने के बाद आपको मार्केटिंग भी अच्‍छी करनी होगी जिससे आप हर जगह अपने माल को इंट्रोड्यूस करा सकें।
थर्मोकाॅल की प्‍लेट को ही अगर मॉडल माने तो एक किलोग्राम रॉ मटेरियल से 300 प्‍लेट तैयार होती हैं।
एक किलो थर्मोकॉल का मटेरियल 200 से 250 रुपए प्रति किलोग्राम मिलता है जबकि, प्‍लेट की बिक्री 200 से 300 रुपए प्रति 100 प्‍लेट होती है।
इस तरह कम से कम अगर आप दिन में 1 हजार प्‍लेट भी बनाते हैं तो 60 से 80 हजार रुपए महीना होता है।
इसमें से खर्च निकालकर मुनाफा देखें तो शुरूआती समय में 50 हजार रुपए महीना तक कमा सकते हैं।
माल तैयार होने के बाद जो वेस्‍टेज बचती है वह भी रिसाइक्लिंग के लिए 50 फीसदी प्राइस पर बिक जाती है।

कंपनियों व रेस्‍टोरेंट से करार कर बढ़ा सकते हैं बिजनेस-

थर्मोकॉल  के अलावा पेपर कप व बॉउल बनाने की मशीन भी 3 लाख रुपए तक में मिल जाती है।
बाजार में कॉफी और कोल्‍डड्रिंक्‍स के लिए पेपर कप व गिलास का इस्‍तेमाल किया जाता है।
ऐसे में अगर आप रेस्‍टोरेंट या कंपनियों से करार करने में सक्षम हैं तो उनके लेबल के साथ माल तैयार कर आप सप्‍लाई कर सकते हैं।
इस तरह आप लंबे समय तक और सुनिश्चित कमाई का स्रोत तैयार कर सकते हैं।

90 फीसदी तक मिलता है लोन-

सरकार इस समय एसएमई को सपोर्ट कर रही है। कई तरह की योजनाओं के तहत कारोबारियों को मदद की जा रही है।
खादी ग्रामोद्योग में भी डिस्‍पोजेबल कैटरिंग प्रोडक्‍ट मेकिंग व्‍यवसाय को लिस्‍ट किया गया है।
इन सभी योजनाओं में व्‍यवसाय करने के लिए आपको 90 फीसदी तक लोन मिलता है।
खादी ग्रामोद्योग व अन्‍य कई योजनाओं में लोन राशि पर देय ब्‍याज पर सब्सिडी का प्रावधान भी मौजूद है।
शुरू करें सॉफ्ट ट्वाॅएज का बिजनेस, घर बैठे होगी कमाई

Wednesday 26 October 2016

शुरू करें सॉफ्ट ट्वाॅएज का बिजनेस, घर बैठे होगी कमाई




जब आज के दौर में सॉफ्ट ट्वॉएज का मार्केट बढ़ता जा रहा है। किसी को गिफ्ट देने से लेकर घर सजाने तक में इनका इस्तेमाल किया जाता है। इनके डि‍फरेंट शेप्‍स और वेराइटी मार्केट में दिख जाएंगी। वैसे तो कई पॉपुलर ब्रांड भी सॉफ्ट ट्वॉएज बनाते हैं, लेकिन इस बिजनेस को कम लागत में भी स्टार्ट किया जा सकता है। कम लागत वाला यह बिजनेस आपके लिए अच्छे खासे मुनाफे का साधन बन सकता है।

10 हजार में शुरू कर सकते हैं बिजनेस-

यह बिजनेस कोई भी आसानी से शुरू कर सकता है। अगर आप इस बि‍जनेस को घर पर ही शुरू करना चाहते हैं तो इसकी शुरूआती लागत 10,000 से 50,000 रूपए तक हो सकती है। फ्रेंचाइजी के अलावा अगर कम इंवेस्‍टमेंट में शुरूआत करना है तो भी आप इसे बेहद आसानी से शुरू कर सकते हैं।

इन चीजों की होती है जरूरत-

कपड़ा, स्‍पंज, निडिल, रिबन, बटन और कलरफुल धागे जैसी चीजों की जरूरत ट्वॉएज बनाने के लिए होती है। वैसे तो सॉफ्ट ट्वॉएज बिजनेस की अच्‍छी बात यह है कि इन्‍हें आप हाथ से भी बना सकते हैं, लेकिन अच्‍छी क्‍वॉलिटी के खिलौनों के लिए आप मशीन भी खरीद सकते हैं।

ये हैं बिजनेस चलाने के कुछ तरीके-

इस बिजनेस को शुरू करने का सबसे पहला तरीका एक तो यह है कि सॉफ्ट ट्वॉएज की मैन्‍युफैक्चरिंग यूनिट लगा सकते हैं।
इसके लिए शुरूआती दौर में बहुत ज्‍यादा मटेरियल लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
एक लिमिटेड क्राइटीरिया में आप स्‍टफ ट्वॉएज बनाएं।
मैन्‍युफैक्‍चरिंग के बाद आप खुद का स्‍टोर चला सकते हैं।
अच्‍छा खासा स्टॉक होने पर आप सॉफ्ट ट्वॉएज एक्सपोर्ट कर सकते हैं। डीलर्स और सप्‍लायर्स से भी कॉन्‍टैक्‍ट कर सकते हैं।
गिफ्ट स्‍टोर्स में मटेरियल सप्‍लाई कर सकते हैं। मॉल, रिटेल स्‍टोर या किसी पॉपुलर मार्केट से भी अपना काम शुरू कर सकते हैं।
आप इन खिलौनों को ऑनलाइन सेल भी कर सकते हैं। आजकल लोग इसे ऑनलाइन भी खूब खरीदते हैं। ऑनलाइन सेल करने पर इनमें अच्‍छा प्रॉफि‍ट मिलता है।

ले सकते हैं इन टॉप ब्रांड की फ्रेंचाइजी-

आर्चीज, डील्‍स इंडि‍या, ‍डि‍म्‍पी स्‍टफ, टि‍कल्‍स, कडल्‍स रेड स्टफ्ड ट्वॉएज के मामले में इंडि‍या के टॉप ब्रांड बन चुके हैं। आप इन ब्रांड की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। अगर आप बि‍जनेस में अच्‍छा-खासा इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो ही इन ब्रांड्स में पैसा लगाएं। इनकी फ्रेंचाइजी थोड़ी महंगी पड़ सकती है। फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप अपना स्‍टोर कि‍सी रिटेल स्‍टोर, मॉल या कि‍सी पॉपुलर मार्केट में खोल सकते हैं।

इतना हो सकता है प्रॉफि‍ट-

स्‍टफ्ड ट्वॉएज के दाम ‘फर’ की क्‍वॉ‍लि‍टी पर डि‍पेंड होते हैं। इन खि‍लौनों की कीमत 30 रुपए से शुरू होकर 2000 से 3000 रुपए या इससे अधिक भी हो सकती है। अगर आप घर पर बनाते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए ज्‍यादा प्रॉफि‍टेबल हो सकता है। प्रॉफि‍ट आपके बिजनेस क्राइटीरिया पर डिपेंड होता है कि किस तरह से आप इस बिजनेस को टैकल कर रहे हैं। मार्केट में आज इनकी डिमांड हर जगह है, इसलिए इससे 50,000 रुपए से लेकर लाख रुपए तक कमाई की जा सकती है।
रीबाॅक के साथ करें बिजनेस, सालभर होगी लाखों में कमाई

Tuesday 25 October 2016

रीबाॅक के साथ करें बिजनेस, सालभर होगी लाखों में कमाई




देश में स्‍पोर्ट्स फ्रेंचाइजी लेना हमेशा से ही फायदेमंद रहा है। प्रीमि‍यम रेंज के प्रोडक्‍ट्स का बि‍जनेस सदाबहार माना जा रहा है। इतना ही नहीं, यह फूड बि‍जनेस जैसा प्रोडक्‍ट नहीं है जो खराब हो जाता है। भारत में इसी तरह का बि‍जनेस रीबॉक के साथ कि‍या जा सकता है। कंपनी आपको भारत में रीबॉक फ्रेंचाइजी स्‍टोर खोलने का मौका दे रही है। यहां कई लोग रीबॉक की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं लेकि‍न हर व्‍यक्‍ति‍ इसे हासि‍ल नहीं कर पाता। इसके लि‍ए आपको कुछ चीजें पूरी करनी होती हैं।

लोकेशन और स्‍पेस है जरूरी-

फ्रेंचाइजी के लि‍ए सबसे पहली चीज लोकेशन है। जि‍तनी ज्‍यादा जगह आपके पास होगी उतना ही फायदा आपको और कंपनी को होगा।
आमतौर पर स्‍पोर्ट्स ब्रांड्स लोकेशन पर फोकस करते हैं और उसी हि‍साब से अपनी जरूरत को बदलते हैं।
रीबॉक की फ्रेंचाइजी लेने के लि‍ए आपको 1200 वर्ग फुट से 2000 वर्ग फुट एरि‍या की जरूरत है।

आसपास दूसरे स्‍टोर्स न हों-

कोई भी ब्रांड्स यह नहीं चाहता कि‍ उसके स्‍टोर्स आसपास हों।
आपके पास ऐसी जगह होनी चाहि‍ए जो सेम ब्रांड स्‍टोर से 5 कि‍मी दूर हो।
आपका लोकेशन ऐसे एरि‍ये में हो जहां ज्‍यादा से ज्‍यादा बि‍जनेस की संभावनाएं हों।

टाइम लगेगा-

पूरे प्रोसेस में करीब 1 से 3 महीने का समय लग सकता है।
रीबॉक तय करेगा कि‍ कौन सा स्‍टोर – हब स्‍टोर, प्रीमि‍यम ब्रांड आउटलेट या फैक्‍ट्री प्राइस शॉप होगी।

इन्‍वेस्‍टमेंट-

फ्रेंचाइसी इंडि‍या के मुताबि‍क, आपका इन्‍वेस्‍टमेंट 50 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए के बीच हो सकता है।
रीबॉक की फ्रेंचाइज लेने के लि‍ए आपके पास अच्‍छे बैंक बैलेंस की जरूरत है।

इन चीजों पर पैसा खर्च करना होगा-

रीबॉक के गाइडलाइन के मुताबि‍त, आपके पैसे का यूज स्‍टोर्स को बनाने में लगेगा।
स्‍टोर के रेंटल और सि‍वि‍ल वर्क के लि‍ए इन्‍वेस्‍टमेंट करना होगा।
इसके अलावा, फर्नीचर और फि‍क्‍सचर्स, इन्‍वेंटरी और ब्रांड के साथ कुछ डि‍पॉजि‍ट करने के लि‍ए इन्‍वेस्‍ट करना होगा।
शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाने का मौका

Monday 24 October 2016

शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाने का मौका



अगर आप बिजनेस करना चाहते है और आपके पास पूंजी की कमी है तो आपके पास कई ऐसे बिजनेस के विकल्प मौजूद है जो बेहद कम निवेश के साथ शुरू किए जा सकते हैं और इनमें कमाई भी अच्छी खासी है। इसके लिए आपको ज्यादा स्किल डेवलप करने की भी जरूरत नहीं है। इन बिजनेस में आप 1 लाख रुपए महीना से ज्यादा की कमाई भी कर सकते हैं।

ट्रांसलेशन सर्विसेज-

आज दुनियाभर में कई ऐसी कंपनियां है जो ऑनलाइन ट्रांसलेशन का काम देती हैं। कुछ कंपनियां घंटे के हिसाब से भुगतान करती हैं, जबकि कुछ शब्दों के हिसाब से भुगतान करती हैं। अगर आपकी अंग्रेजी के साथ किसी दूसरी भाषा में पकड़ है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। गूगल अंग्रेजी से किसी दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करने के 5-10 रुपए प्रति शब्द तक देता है, वहीं कई कंपनियां भी 5 रुपए प्रति शब्द तक का भुगतान करती हैं। काम पाने के लिए आप किसी ट्रांसलेशन वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।

मेडिकल टूर सर्विसेज-

विदेशों की तुलना में भारत में इलाज कराना काफी आसान होता है। अमेरिका और यूरोपीय देशों से कई लोग भारत में इलाज कराने आते हैं। आप विदेशी टूरिस्ट को भारत में इलाज कराने की मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं। देश के कई बड़ी अस्पतालों में हर साल विदेश से लोग सर्जरी और दूसरी बीमारियों के इलाज कराने आते हैं।

यूज्ड कार डीलरशिप-

भारत में कारों का बिजनेस लगातार बढ़ता जा रहा है। नई कारों के साथ सेकंड हैंड कारों का बाजार भी हमेशा डिमांड में रहता है। आप पुरानी कारों की डीलरशिप लेकर कमिशन के आधार पर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। डीलरशिप के अलावा भी एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं। 2-3 लाख की कार पर डीलर के 10-20 हजार रुपए तक बच जाते हैं।

मोबाइल गैरेज सर्विस-

शहरों में कारों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में कार ब्रेकडाउन की समस्या भी आम हो गई है। मोबाइल गैरेज सर्विस के लिए आपको एक मोटरसाइकिल और एक अच्छा मैकेनिक अपने साथ रखना होगा। यह सुविधा आप ऐसे इलाकों में दे सकते हैं, जहां गैरेज उपलब्ध नहीं होते। मोबाइल गैरेज के जरिए आप 2-3 हजार रुपए प्रतिदिन तक कमाई कर सकते है।

आइस क्रीम पार्लर-

आइस क्रीम पार्लर शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको एक फ्रीजर खरीदना होगा जो 10 हजार रुपए में आ जाता है। पुराना आपको इससे भी कम में मिल जाएगा। अगर आप निवेश नहीं करना चाहते तो बड़ी आइसक्रीम कंपनियों की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। इनमें क्वालिटी वडीलाल जैसी बड़ी आइसक्रीम कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां आइसक्रीम बिक्री का 10-20 फीसदी तक कमीशन के रुप में देती हैं।

ड्राइविंग स्कूल-

ड्राइविंग स्कूल एक एवरग्रीन बिजनेस है, जो कभी मंदा नहीं पड़ेगा। हर रोज सड़कों पर कारों की संख्या बढ़ती जा रही है। ज्यादा से ज्यादा लोग ड्राइविंग सीखना चाहते हैं। ड्राइविंग स्कूल के जरिए आप 10 हजार रुपए प्रतिदिन तक कमा सकते हैं।

फोटोग्राफर-

फोटोग्राफर बनने के लिए बस आपको एक कैमरे की जरूरत होगी। अपने आसपास से इसकी शुरूआत कर सकते हैं। लोगों के फैमिली फंक्शन, शादी, पार्टी में आप फोटोग्राफी सर्विस दे सकते हैं। किसी भी इवेंट को यादगार बनाने के लिए फोटोग्राफी जरुरत बन गई है। ऐसे में आप फोटोग्राफी के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसमें कमाई आपकी काबिलियत और काम के आधार पर तय होती है।

वर्चुअल असिस्टेंट-

कई कंपनियां अपना रोजमर्रा के कामों को हैंडल करने के लिए वर्चुअल असिस्टेंट को हायर करती हैं। वह कंपनी या किसी व्यक्ति के मीटिंग, यात्रा और दूसरे कामों का मैनेज करता है। इस काम के लिए आपको ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती है बल्कि फोन और इंटरनेट पर ये काम हो जाते हैं। इसमें आप एक साथ कई कंपनियों के लिए वर्चुअल असिस्टेंट का रोल निभा सकते हैं।

सोशल मीडिया सर्विस-

सोशल मीडिया की ताकत दिनो दिन बढ़ती जा रही है। आज हर छोटी-बड़ी कंपनियो का सोशल मीडिया पर पेज है, जिसे मैनेज करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत होती है। इसके लिए हर कंपनी अपने हिसाब से भुगतान करती है। इस काम के लिए आपको सोशल मीडिया की जानकारी होनी चाहिए। आप एक साथ कंई कंपनियों के सोशल मीडिया को मैनेज कर सकते हैं।

क्रेच सर्विस-

मेट्रो शहरों में पति-पत्नी दोनो वर्किंग होते हैं ऐसे में उनके छोटे बच्चों को संभालने की समस्या रहती है। इसके लिए आप अपने घर में ही बच्चों को संभालने के लिए क्रेच खोल सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह के निवेश की जरूरत नहीं होती है। दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में एक बच्चे को संभालने के लिए 5 हजार रुपए तक महीने के मिल जाते हैं।
करें रजनीगंधा की खेती, हर महीने होगी लाखों में कमाई