Friday 21 October 2016

शुरू करें पेपर नैपकिन का बिजनेस, करें लाखों में कमाई





पैपर नेपकिन, जिसे टिश्‍यू पेपर भी कहा जाता है, जिसका इस्‍तेमाल हाथ व चेहरे को साफ करने में किया जा
ता है। पेपर नैपकिन का इस्‍तेमाल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और यह बिजनेस एक बड़ा आकार लेता जा रहा है।

करें 3.50 लाख रुपए का इंतजाम-

अगर आप पेपर नेपकिन बनाने की यूनिट लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले लगभग 3.50 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा। इतना पैसे का इंतजाम होते ही आप किसी भी बैंक के पास मुद्रा स्‍कीम के तहत लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। 3.50 लाख रुपए आपके पास होने के कारण बैंक आपको लगभग टर्म लोन के तौर पर लगभग 3 लाख 10 हजार रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन 5 लाख 30 हजार रुपए तक मिल जाएगा।

करें इन्‍वेस्‍ट-

लोन पास होते ही आपको यूनिट के लिए किराये की जगह तलाशनी होगी। जिसके बाद दो कलर फ्लैक्‍सोग्राफिक मशीन, एक टैस्टिंग इक्‍विपमेंट, एज सीलिंग एंड कटिंग मशीन, हैंड टूल्‍स खरीदने होंगे। इन पर लगभग 4 लाख रुपए का खर्च आएगा। वहीं, आपको सेल्‍स टैक्‍स रजिस्‍ट्रेशन के साथ-साथ अन्‍य सर्टिफिकेट्स लेने होंगे। साथ ही, आपको एक माह का रॉ मैटीरियल लेना होगा, जिसमें टिश्‍यू पेपर 21जीएसएम लगभग 12.5 टन, इंक और अन्‍य कंज्‍यूमएबल, पैकेजिंग मैटीरियल शामिल है, इन पर लगभग 7 लाख रुपए खर्च होंगे। आपको चार वर्कर्स को भी हायर करना होगा।

करें मैन्‍युफैक्‍चरिंग-

पेपर नेपकिन की मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्रोसेस काफी आसान है। आपको टिश्‍यू पेपर रोल को फ्लैक्‍सोग्राफिक मशीन पर चढ़ाना होगा। इसके बाद मशीन आटोमैटिक तरीक से पेपर की प्रिंटिंग करेगी और मशीन में फिट डिवाइस टिश्‍यू पेपर को साइज में काट देगी।

होगी कमाई-

आप साल में लगभग 1 लाख 50 हजार किलोग्राम पेपर नेपकिन का प्रोडक्‍शन कर सकते हैं। यह नेपकिन लगभग 65 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेच सकते हैं। यानी कि आप साल भर में लगभग 97 लाख 50 हजार रुपए का टर्न ओवर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप सारे खर्च को जोड़ दें तो लगभग 92 लाख 50 हजार रुपए खर्च होंगे। यानी कि आप पहले साल में 5 लाख रुपए बचा सकते हैं। यानी कि आप लगभग 42 हजार रुपए महीना का प्रॉफिट होगा।

प्रॉफिट बढाना-

अगले साल से आपका प्रॉफिट लगभग दोगुना हो जाएगा, क्‍योंकि अगले साल मशीन सहित अन्‍य खर्चे कम हो जाएंगे। यानी कि अगर आपको अगले साल मशीन पर खर्च किया गया चार लाख रुपया, ऑफिस फर्नीचर, बिजली का कनेक्‍शन, इन्‍सटॉलेशन जैसे खर्चे नहीं करने पड़ेंगे तो आपका सालाना प्रॉफिट 10 लाख रुपए तक पहुंच सकता है। आप इस पैसे का इस्‍तेमाल प्रोडक्‍शन बढ़ाने पर भी कर सकते हैं, जिससे प्रॉफिट और बढ़ेगा।

होगा खर्चा-

मशीनरी एवं फ्रेट एवं इंश्‍योरेंस – 4 लाख 40 हजार रुपए
रॉ मैटीरियल (मासिक)– 7 लाख 13 हजार रुपए
स्‍टाफ एवं लेबर(मासिक)– 30 हजार रुपए
किराया, बिजली, टांसपोर्ट, स्‍टेशनरी(मासिक)– 20 हजार रुपए
पॉलीहाउस में करें खेती, हर महीने ऐसे होगी लाखों की कमाई

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home