Tuesday 25 October 2016

रीबाॅक के साथ करें बिजनेस, सालभर होगी लाखों में कमाई




देश में स्‍पोर्ट्स फ्रेंचाइजी लेना हमेशा से ही फायदेमंद रहा है। प्रीमि‍यम रेंज के प्रोडक्‍ट्स का बि‍जनेस सदाबहार माना जा रहा है। इतना ही नहीं, यह फूड बि‍जनेस जैसा प्रोडक्‍ट नहीं है जो खराब हो जाता है। भारत में इसी तरह का बि‍जनेस रीबॉक के साथ कि‍या जा सकता है। कंपनी आपको भारत में रीबॉक फ्रेंचाइजी स्‍टोर खोलने का मौका दे रही है। यहां कई लोग रीबॉक की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं लेकि‍न हर व्‍यक्‍ति‍ इसे हासि‍ल नहीं कर पाता। इसके लि‍ए आपको कुछ चीजें पूरी करनी होती हैं।

लोकेशन और स्‍पेस है जरूरी-

फ्रेंचाइजी के लि‍ए सबसे पहली चीज लोकेशन है। जि‍तनी ज्‍यादा जगह आपके पास होगी उतना ही फायदा आपको और कंपनी को होगा।
आमतौर पर स्‍पोर्ट्स ब्रांड्स लोकेशन पर फोकस करते हैं और उसी हि‍साब से अपनी जरूरत को बदलते हैं।
रीबॉक की फ्रेंचाइजी लेने के लि‍ए आपको 1200 वर्ग फुट से 2000 वर्ग फुट एरि‍या की जरूरत है।

आसपास दूसरे स्‍टोर्स न हों-

कोई भी ब्रांड्स यह नहीं चाहता कि‍ उसके स्‍टोर्स आसपास हों।
आपके पास ऐसी जगह होनी चाहि‍ए जो सेम ब्रांड स्‍टोर से 5 कि‍मी दूर हो।
आपका लोकेशन ऐसे एरि‍ये में हो जहां ज्‍यादा से ज्‍यादा बि‍जनेस की संभावनाएं हों।

टाइम लगेगा-

पूरे प्रोसेस में करीब 1 से 3 महीने का समय लग सकता है।
रीबॉक तय करेगा कि‍ कौन सा स्‍टोर – हब स्‍टोर, प्रीमि‍यम ब्रांड आउटलेट या फैक्‍ट्री प्राइस शॉप होगी।

इन्‍वेस्‍टमेंट-

फ्रेंचाइसी इंडि‍या के मुताबि‍क, आपका इन्‍वेस्‍टमेंट 50 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए के बीच हो सकता है।
रीबॉक की फ्रेंचाइज लेने के लि‍ए आपके पास अच्‍छे बैंक बैलेंस की जरूरत है।

इन चीजों पर पैसा खर्च करना होगा-

रीबॉक के गाइडलाइन के मुताबि‍त, आपके पैसे का यूज स्‍टोर्स को बनाने में लगेगा।
स्‍टोर के रेंटल और सि‍वि‍ल वर्क के लि‍ए इन्‍वेस्‍टमेंट करना होगा।
इसके अलावा, फर्नीचर और फि‍क्‍सचर्स, इन्‍वेंटरी और ब्रांड के साथ कुछ डि‍पॉजि‍ट करने के लि‍ए इन्‍वेस्‍ट करना होगा।
शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाने का मौका

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home