Wednesday 21 September 2016

हजारों की कमाई होगी करना होगा ये बिजनेस

सरकार का मकसद ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों में आंत्रप्रेन्‍योरशिप की भावना पैदा करना है, ताकि ऐसे लोग खुद के अलावा ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को रोजगार दे सकें। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताते हैं जो महज 70 हजार रुपए लगाकर शुरू किया सकता है। यही नहीं इस बिजनेस में आप करीब 1.5 लाख रुपए सालाना की कमाई भी कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको सरकार की ओर से 25 फीसदी की मदद भी मिलती है।
बिजनेस-
ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को बिजनेस से जोड़ने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना शुरू की है, जिसमें सरकार 300 से ज्‍यादा करोबार शुरू करने का लोगों को मौका देती है। आप सिर्फ 10 फीसदी रकम लगाकर इनमें से कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बाकी की रकम आपको सरकार लोन के तौर पर मुहैया कराती है। साथ ही 25 फीसदी तक सब्सिडी भी मिलती है। हम इसी प्रोजेक्‍ट के तहत आने वाले जैम, जेली मुरब्‍बे के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। इसे साइट बिजनेस के तौर पर भी किया जा सकता है।  
इन्‍वेस्‍टमेंट-
प्राइम मिनिस्‍टर इम्‍पलायमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत इस बिजनेस को लोन दिया जाता है।
इसके लिए सरकार ने एक मॉडल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार की है।
इसके मुताबिक इस प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट 7 लाख 70 हजार रुपए है।
इसमें से केवल 10 फीसदी यानी करीब 77 हजार रुपए आपको लगाना होगा।
बाकी का 90 फीसदी टर्म लोन यानी लगभग 7 लाख रुपए पी एम ई जो पी के तहत मिल जाएगा।
25 फीसदी मिलेगी सब्सिडी-
पी एम ई जो पी के तहत सेल्‍फ इम्‍पलायमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से 25 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है।
आप जैम-जेली और मुरब्‍बा की यूनिट लगाकर इस स्‍कीम में करीब एक लाख 90 हजार रुपए की सब्सिडी ले सकते हैं।
ब्‍याज-
पी एम ई जी पी की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इस योजना के तहत आवेदकों को ब्‍याज नहीं देना पड़ता।
हालांकि इस योजना के तहत 13 फीसदी ब्‍याज दर का प्रावधान है।
5 साल के भीतर पैसा लौटाना होता है, लेकिन इस ब्‍याज राशि को सब्सिडी के साथ एडजस्‍ट कर दिया जाता है।
इसे कुछ इस तहर से एडजेस्‍ट किया जाता है कि आपको मूल राशि ही लौटानी पड़ती है।
ऐसे शुरू करें बिजनेस-
इस प्रोजेक्‍ट का नाम ‘जैम-जेली मुरब्‍बा मैन्‍यूफैक्‍चरिंग स्‍कीम है।
मॉडल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्‍ट में बॉयलर, स्‍टीम कैटल, क्लिीनिंग मशीन जैसी कई चीजें लगानी है।
साथ ही इसके लिए आपके पास जमीन होनी जरूरी है, जिसपर 1 हजार स्‍क्‍वायर फिट का शेड बनाया जा सके।
सेटअप लगाने के बाद आप अपना प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं।
मार्केट पोटेंशियल-
जैम-जेल और मुरब्‍बा के बिजनेस का इंडिया में काफी ब्राइट फ्यूचर है।खादी कमीशन से जुड़ा होने के चलते खादी विभाग प्रोडक्‍शन और बिक्री में आपकी मदद करता है।  वहीं आप इस रिटल में भी बेच सकते हैं जहां 80 फीसदी तक का प्रॉ‍फिट मिल सकता है।साथ ही किसान और एचयूएल जैसी बड़ी कंपनियों के वेंडर बनकर भी आप अपने माल की सप्‍लाई कर सकते हैं।
1.5 लाख रुपए की कमाई-
सरकार की प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट प्रोफाइल के मुताबिक यदि यूनिट पूरी कैपेसिटी से प्रोडक्‍शन करती है तो सालाना कम से कम 5 लाख के आसपास का प्रोडक्‍शन हो सकता है।
इसकी ब्रिकी में आपको आसानी से करीब 40 फीसदी का मर्जिन मिल सकता है, यानी 5 लाख का सामान आप 7 लाख में बेच सकते हैं।
मतलब 2 लाख हर साल की कमाई। अन्‍य खर्चों को काट दिया जाए तो नेट प्राफिट करीब 1.5 लाख रुपए हुआ।
यह बिजनेस कर सकते हैं-
सामान्‍य श्रेणी का कोई भी व्‍यक्ति जिसकी उम्र 18 से 35 साल के बीच हो।
इस व्‍यक्ति इस योजना के तहत यह बिजनेेस शुुुुरू कर सकता है।
साथ ही वह आठवीं पास है और उसके पास किसी सेक्‍टर की ट्रेनिंग हो।
साथ ही देश के किसी भी हिस्‍से में रहता हो।







0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home