Monday 19 September 2016

सालों का है अनुभव, तो फ्रीलांसिंग से रोज कर सकते हैं कमाई

फ्रीलांसिंग से रोज 20000 रुपए हो सकती है कमाई।
अगर आपके पास मैनेजमेंट, मार्केटिंग, आईटी, प्रोग्राम मैनेजमेंट का 5 साल से ज्यादास अनुभव है तो आपके पास रोजाना 20 हजार रुपए तक कमाने का मौका है। वह भी फ्रीलांसिंग के जरिए। यही नहीं ऐसा कर आप खुद का ब्रांड और वर्क पोर्टफोलियो भी बना सकते हैं। पिछले कुछ साल में ऐसे प्रोफेशनल्स की संख्‍या लगातार बढ़ी है।
बदल रहा है जॉब का ट्रेंड-
सर्वे में कहा गया कि अब प्रोफेशनल्स में काम करने का ट्रेंड पहले से बदला है।
बहुत से ऐसे प्रोफेशनल्स हैं जो कुछ दिन जॉब करने के बाद से अपना खुद का काम करना चाहते हैं।
फ्रीलांसिंग से ऐसे प्रोफेशनल्स की प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है।
हालांकि, फ्रीलांसिंग में अच्छी कमाई के लिए 5 से 10 साल का अनुभव होना बेहतर है।
स्किल एक्सपीरियंस-
फ्रीलांसिंग के लिए जिस तरह का प्रोफेशनल अनुभव ज्यादा बेहतर साबित हो रहा है उसमें ये शामिल हैं
बिजनेस मैनेजमेंट
मार्केटिंग
आईटी
एचआर
प्रोग्राम मैनेजमेंट
प्रोजेक्ट से जुड़ने का मौका-
फ्रीलांसिंग के जरिए आपको मल्टीनेशनल कंपनियों, स्टार्टअप्स, बड़े इंडियन कॉरपोरेट, गवर्नमेंट रन इंटरप्राइजेज और कंसल्टिंग फर्म्स के साथ अलग अलग प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है।
खुद को ब्रांड के तौर पर तैयार करना आसान-
फ्लेक्सिंग इट के फाउंडर और सीईओ चंद्रिका पशरिचा का कहना है कि ऐसे प्रोफेशनल्स की संख्‍या भारत में बढ़ी है, जिन्होंने नौकरी छोड़कर फ्रीलांसिंग का काम शुरू किया और अब अच्छी कमाई कर रहे हैं। आज उनका खुद का ब्रांड और वर्क पोर्टफोलियो भी बन चुका है। वे रोज 20 हजार रुपए तक की इनकम कर रहे हैं। सर्वे में भारत के 2500 प्रोफेशनल्स का शामिल किया था।
अनुभव ज्यादा तो कमाई भी ज्यादा-
जिनके पास 0 से 5 साल के काम का अनुभव था, अगर वह फ्रीलांसिंग में सफल होता है तो 8000 प्रति दिन तक कमाई हो सकती है। लेकिन अनुभव 5 से 10 साल का हो तो यह कमाई 20000 रुपए प्रतिदिन तक हो सकती है।
बड़ी फर्म्स भी दे रही हैं मौके-
आजकल अपने किसी खास प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ी-बड़ी फर्म्स भी ऐसे स्किल्ड प्रोफेशनल्स को अपने साथ जुड़ने का मौका दे रही हैं, जो अपने काम में माहिर हैं। ये फ्रीलांसर कंपनियों के मैनेजमेंट टीम के साथ भी काम कर रहे हैं। यहां तक स्ट्रैटेजी बनाने में भी हेल्प कर रहे हैं।
मेल व फीमेल दोनों को मौके-
मेल और फ्रीमेल दोनों को फ्रीलांसिंग में शानदार मौके मिल रहे हैं।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home