Tuesday 13 September 2016

बिजनेस से होगी अच्छी कमाई

ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों में आंत्रप्रेन्‍योरशिप की भावना पैदा करने के लिए मुद्रा योजना के तहत लोगों को बड़े पैमाने पर लोन दे रही है। इसके चलते बिजनेस करने के बहुत से मौके पैदा हो रहे हैं। मुद्रा योजना में कुछ पैसा आपको लगाना होगा बाकी का पैसा सरकार मुहैया कराएगी। हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिसके तहत 15 से 80 हजार रुपए लगाकर आप ठीकठाक बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको 15 से 40 हजार रुपए के बीच कमाई हो सकती है।
80 हजार रुपए में शुरू करें यह बिजनेस-
इन दिनों रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस में बहुत स्‍कोप है और अगर आपके पास केवल 80 हजार रुपए हैं तो आप बाकी पैसा मुद्रा स्‍कीम के तहत लोन लेकर अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
मुद्रा स्‍कीम  के तहत आपको 1 लाख 10 हजार रुपए टर्म लोन और 2 लाख 25 हजार रुपए वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर मिल सकता है।
इस पैसे से आप छह मशीनें, छह मोटर और एक ओवरलॉक मशीन ले सकते हैं।
इसके अलावा वर्किंग टेबल, कटिंग टेबल, फाइबर स्‍टूल, स्‍टील अलमारी, स्‍टील रेक, आयरन बॉक्‍स पर लगभग 50 हजार रुपए खर्च होंगे।
बिजनेस पूरी तरह शुरू होने के बाद आपको सालाना लगभग 5 लाख 30 हजार रुपए का प्रॉफिट होगा। यानी कि लगभग 44 हजार रुपए महीना कमाई हो सकती है।
85 हजार रुपए में शुरू हो सकता है यह बिजनेस-
आप मात्र 85 हजार रुपए में बेकरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
आप मु्द्रा स्‍कीम के तहत लगभग 2 लाख 95 हजार रुपए का टर्म लोन और एक लाख 50 हजार रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते हैं।
इस पैसे से किसी शहर में बेकरी प्रोडक्‍ट्स बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आप अपना सारा खर्च निकाल कर लगभग 4 लाख रुपए सालाना बचा सकते हैं।
यानी कि लगभग 34 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं।

25 हजार रुपए में शुरू करें यह बिजनेस-
अगर आपके पास 25 हजार रुपए हैं तो आप जनरल इंजीनियरिंग वर्कशॉप के साथ ही वेल्डिंग, मेटल वर्क का काम शुरू कर सकते हैं।
मुद्रा स्‍कीम के तहत आपको टर्म लोन के तौर पर 62 हजार रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर लगभग 90 हजार रुपए का लोन मिल जाएगा।
इतना ही नहीं, डिस्ट्रिक्‍ट इंडस्‍ट्री सेंटर से 25 हजार रुपए मार्जिन मनी ग्रांट मिलेगी। इस तरह दो लाख रुपए से आप काम शुरू कर सकते हैं।
प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुता‍बिक इस काम में सालाना 2 लाख 3 हजार रुपए का प्रॉफिट होगा, यानी कि लगभग 17 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं।
60 हजार रुपए में शुरू करें यह बिजनेस-
अगर आप महिला हैं तो आपके लिए मात्र 60 हजार रुपए में बिजनेस शुरू करने का आसान मौका है। हालांकि अब पुरुष भी इस बिजनेस में तेजी से उतर रहे हैं।
यह बिजनेस शुरू करने के लिए मुद्रा स्‍कीम से 1 लाख 85 हजार रुपए टर्म लोन और 54 हजार रुपए वर्किंग कैपिटल लोन मिल जाएगा।
इस तरह आप 3 लाख रुपए में आप पार्लर शुरू कर सकते हैं। मुद्रा स्‍कीम केे प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल बताते हैं कि आप यदि खुद पॉर्लर का काम करें तो सालाना 3 लाख 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।
15 हजार रुपए में शुरू हो जाएगा यह बिजनेस-
अगर आपके पास सिर्फ 15 हजार रुपए हैं तो आप सेनेटरी नैपकिन बनाने की यूनिट शुरू कर सकते हैं।
इस प्रोजेक्‍ट पर आपका लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए का इंवेस्‍टमेंट होगा और 1 लाख 35 हजार रुपए आपको मुद्रा स्‍कीम के तहत लोन मिल जाएगा।
मुद्रा स्‍कीम के तहत आप फिक्‍सड कैपिटल लोन के रूप में 73 हजार रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर 57 हजार रुपए के लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।
मुद्रा स्‍कीम की प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक यदि आप एक दिन में 1440 सेनेटरी नैपकिन तैयार करते हैं और एक पैकेट में 8 नैपकिन रखते हैं तो आप एक साल में 54000 पैकेट तैयार कर लेंगे।
अगर आप एक पैकेट की कीमत 13 रुपए रखते हैं तो आप साल भर में 7 लाख 2 हजार रुपए की सेल्‍स कर लेंगे।
इतनी सेल्‍स में सभी खर्चे निकालने के बाद आप कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपए बचा सकते हैं।

1 Comments:

At 1 June 2019 at 02:04 , Blogger Unknown said...

Hi i am intrest my sid rent

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home