Saturday 17 September 2016

पार्ट टाइम जॉब से हर घंटे कमाई का मौका

अगर आपने हाल ही में नौकरी शुरू की है तो आपकी प्राथमिकताएं भी बदलती हैं। इससे अचानक से आपका खर्च बढ़ जाता है। कई बार ऐसा होता है कि शुरुआती नौकरी से आप अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। नौकरी के बाद बचे हुए समय में आप महज कुछ घंटे काम करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास ऑनलाइन काम करने की स्किल होनी जरूरी है।
सॉफ्टवेयर डेवलपर-
स्किल- इस जॉब के लिए आपको सॉफ्टवेयर फील्ड की जरूरी प्रोग्रामिंग आनी चाहिए। दरअसल आजकल सॉफ्टवेयर डेवलपर की मार्केट में पार्ट टाइम और प्रोजेक्‍ट बेस काम की बहुत अधिक मांग है।
काम- इस जॉब में आपको सॉफ्टवेयर डेवलप करना, नए ऐप तैयार करनेे और नई वेबसाइट डेवलप करने जैसे काम करने होंगे।
कमाई- इस पार्ट टाइम जॉब में आप 1500 से 2000 रुपए प्रति घंटे तक कमा सकते हैं।
फ्रीलान्स फोटोग्राफर-
स्किल- इस जॉब में आपको फोटोग्राफी, फोटोशॉप और ग्राफिक डिजाइनिंग में स्किल्ड व इंटरनेट टूल का उपयोग करना आता हो।
काम- इसमें आपको कंपनियों, संस्थाओं, न्यूज पेपर, मैगजीन, वेबसाइट या किसी व्यक्ति विशेष के लिए फोटोग्रॉफी करनी होगी। इसके अलावा फोटो-वीडियो तैयार करने होंगे।
कमाई- इस पार्ट टाइम जॉब के लिए काम करके आप प्रति घंटे 1400 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस जॉब में काम के हिसाब से पैसा मिलता है।
कॉपी एडिटर/राइटर-
स्किल- इस जॉब के लिए कॉपी एडिटिंग और राइटिंग में कुशल होना जरूरी है। इसके अलावा स्टाइल गाइड के साथ काम करना भी आना चाहिए।
काम- इसमें आपको कंटेंट या कॉपी एडिटर के तौर पर ग्रामर एवं स्पेलिंग को ठीक करना और कंटेंट को एडिट करना होगा।
कमाई- इस पार्ट टाइम जॉब में आप 1100 रुपए प्रति घंटे तक कमा सकते हैं। इसमें शब्दों और पेज के हिसाब से पारिश्रमिक मिलता है।
टेम्पररी ट्रांसक्रिप्ट प्रोसेसर-
स्किल- इसके लिए कंप्‍यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए, ताकि डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम आप कर सकें।
काम- डाटा कलेक्शन करना और इसे सिस्टमैटिक बनाने का काम करना होगा। असाइनमेंट में टाइम, स्पीड और एक्युरेसी का भी खयाल रखना होगा।
कमाई- इस पार्ट टाइम जॉब में आप 1000 रुपए प्रति घंटे तक की कमाई कर सकते हैं।
सोशल मीडिया असिस्‍टेंट-
स्किल- इस जॉब में आपको इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के चैनल्स जैसे फेसबुक,  ट्विटर, लिंक्डइन, यूट्यूब इत्‍यादि का यूज करना आता हो।
काम- इसमें आपको किसी कंपनी, संस्था, वेबसाइट, न्यूज पेपर के कंटेंट और इन्फॉर्मेशन को इंटरनेट के विभिन्न चैनल्स पर कम्यूनिकेट करना आना चाहिए।
कमाई- इस पार्ट टाइम जॉब में आप हर घंटे 1400 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इसमे जॉब में काम के हिसाब से पैसा मिलता है।
ऑनलाइन रिसर्चर-
स्किल- इस जॉब में आपको संबंधित बिजनेस का जनरल नॉलेज, रिसर्च स्किल और क्वालिटी कंटेंट तैयार करना आना चाहिए।
काम- इसमें आपको ऑनलाइन रिसर्चर को संबंधित बिजनेस से जुड़े सवालों के हाई क्वालिटी के जवाब और उनको एक्सप्लेन करना आना चाहिए।
कमाई- इस पार्ट टाइम जॉब में आप हर घंटे 1400 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस जॉब में प्रोजेक्ट के आधार पर पैसा मिलता है।
ऑनलाइन कम्यूनिकेशन एसोसिएट-
स्किल- इस जॉब के लिए आपको वेब कंटेंट, सोशल मीडिया की नेटवर्किंग और ट्रेंड की समझ होना जरूरी है। इसके लिए ऑनलाइन कम्यूनिकेशन का नॉलेज भी होना चाहिए।
काम- इसमें आपको वेब कंटेंट का अपडेशन और सोशल मीडिया मैनेज करना आना चाहिए। इसके अलावा आपको बेहतर कंटेंट रिपोर्ट तैयार करने की नॉलेज होनी चाहिए।
कमाई- इस पार्ट टाइम जॉब में आप हर घंटे 1700 रुपए तक कमा सकते हैं। इस काम में घंटों एवं आपस में तय आधार पर पारिश्रमिक मिलता है।
साइन लैंग्‍वेज इंटरप्रेटर-
स्किल- इस जॉब के लिए आपको साइन लैंग्वेज आना जरूरी।
काम- इसमें आपको किसी मैटर, कंटेंट या न्यूज को साइन लैंग्वेज के जरिए प्रेजेंट करना होगा।
कमाई- इस पार्ट टाइम जॉब में आप हर घंटे 2400 रुपए तक कमा कर सकते हैं। इस काम में संस्थान के तय नियमानुसार पारिश्रमिक मिलता है।

2 Comments:

At 18 November 2016 at 03:47 , Blogger Unknown said...

join kaise karna hai

 
At 18 November 2016 at 04:44 , Blogger Unknown said...

ISME AAPKO JOB KI SKILLS KE BARE ME BATAYA GYA HAI.AAP CHAO TO WESITES SE JOIN KAR SAKTE HO.

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home