Friday 7 October 2016

पतंजलि के साथ बिजनेस करने का मौका, होगी लाखों मेें कमाई




देश में अपने प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पतंजलि आयुर्वेद अपना तेजी से विस्तार कर रहा है। ऐसे में आपके पास कंपनी के साथ जुड़कर बिजनेस करने का मौका है। इसके तहत आप कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर बन सकते हैं, रिटेल स्टोर खोल सकते हैं, चिकित्सालय, मेगास्टोर,  डिस्ट्रीब्यूटरशिप से लेकर ग्रामीण एरिया में रिटेल स्टोर खोलने के साथ-साथ कंपनी के लिए कांट्रैक्ट फार्मिंग भी कर सकते हैं।

कंपनी की क्या है प्लानिंग-

पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2015-16 में 5000 करोड़ रुपए का टर्नओवर किया है। जिसे इस साल 2016-17 में 10 हजार करोड़ रुपए करने का टारगेट है। कंपनी करीब 1000 करोड़ रुपए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर इन्वेस्ट कर रही है। साथ ही कंपनी गांव-गांव तक पहुंच बनाने के लिए आउटलेट्स भी बढ़ा रही है।

खोलिए चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र-

पतंजलि आयुर्वेद के तहत चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र खोलने का भी मौका देता है।
चिकित्सालय के लिए 750 से 1000 स्कवॉयर फुट का स्पेस होना चाहिए
आरोग्य केंद्र के लिए 350-400 स्कवॉयर फुट का स्पेस होना चाहिए।
चिकित्सालय के लिए 8-12 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट की जरूरत
आरोग्य केंद्र के लिए 6-7 लाख रुपए
जिस एरिया में खोलना चाहते हैं वहां कम से कम एक लाख जनसंख्या होनी चाहिए।

कंपनी की ये है डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल-

पतंजलि आयुर्वेद के चैनल पार्टनर 5-6 तरीके से होते हैं। आप अपने इन्वेस्टमेंट के अनुसार चैनल पार्टनर बन सकते हैं। ये है चैनल पार्टनर के ऑप्शन।
डिस्ट्रिब्यूटरमेगा स्टोरचिकित्सालयएक्सोपर्ट के लिए डिस्ट्रिब्यूटरशिपग्रामीण इलाकों में रिटेलरकॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग।

मेगास्टोर के लिए ये है जरूरी-

मेगास्टोर खोलने के लिए 2000 स्कवॉयर फुट स्पेस की जरूरत
50-60 लाख रुपए शुरूआती इन्वेस्टमेंट की जरूरत।
मेगास्टोर की लोकेशन पतंजलि पहले से मौजूद चिकित्सालय,मेगास्टोर के 2.5 किलोमीटर से 3.5 किलोमीटर की अधिकतम दूरी पर होना चाहिए।

रिटेल आउटलेट के लिए ये है जरूरी-

पतंजलि आय़ुर्वेद रिटेल आउटलेट खोलने के लिए शहरों और ग्रामीण एरिया में रिटेल आउटलेट खोलने का मौका देती है।
लोकेशन के आधार पर रिटेल आउटलेट खोलने के लिए 7-15 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट की जरूरत।
300 से 1000 स्कवॉयर फुट स्पेस की जरूरत।

कांट्रैक्‍ट फार्मिंग-

कंपनी अपने आय़ुर्वेदिक प्रोडक्ट के डेवलपमेंट के लिए हर्बल फॉर्मिंग पर फोकस कर रही है। इसके लिए वह कांट्रैक्ट फार्मिंग भी करा रही है। इसके लिए कंपनी से आप संपर्क कर सकते  हैं।
आप को एप्लीकेशन में लोकेशन, सिंचाई की उपलब्धता आदि की डिटेल जानकारी देनी होगी।
साथ ही हाईवे की कनेक्टिविटी भी कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग में अहम होगी।
तुलसी चाय से हो रही है लाखों की कमाई, आपके पास भी है मौका

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home